डीएनए हिंदी: बिहार के पटना से डरावनी खबर सामने आ रही है. यहां के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धमकी फोन कॉल के जरिए आई हैं. इस मामले में पुलिस तुरंत हरकत में आई और आनन-फानन में बॉम्ब स्क्वाड को बुलाया गया है. बॉम स्क्वॉड की टीम पूरे एयरपोर्ट की जांच कर रही हैं.
धमकी मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ तो पहले पटना एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों को यह एक मॉक ड्रिल लगी थी. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था. सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को गैर-विशिष्ट पाया. स्टेट बीडीडीएस की टीम ने भी पूरे इलाके की छानबीन की है जिससे लापरवाही की कोई गुंजाइश न रहे.
#WATCH | Search operation underway by bomb squad team at Bihar's Patna airport after a bomb threat call was received here. pic.twitter.com/HajtWw96L5
— ANI (@ANI) April 12, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के सादिक नगर इलाके में स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.जिसके बाद एहतियातन स्कूल को खाली करा लिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटा बॉम स्क्वॉड