डीएनए हिंदी: पंजाब के पटियाला जिले में ‘‘खालिस्तान विरोधी मार्च’’ को लेकर दो समूहों में हुई झड़प में चार लोगों के घायल होने के बाद स्थानीय प्राधिकारियों ने शुक्रवार को 11 घंटे का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. पटियाला की जिला मजिस्ट्रेट साक्षी साहनी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कर्फ्यू शुक्रवार शाम सात बजे से शनिवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा.
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश में कहा गया है कि शांति और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. हालांकि, सभी आपात और आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है.
पढ़ें- Akhilesh की मुश्किलें बढ़ाएंगे शिवपाल! ईद के बाद इस 'प्लान' पर करने वाले हैं काम
उल्लेखनीय है कि पटियाला शहर में काली माता मंदिर के बाहर शिवसेना (बाल ठाकरे) नाम के संगठन और कुछ निहंग समेत सिख कार्यकर्ताओं के एक समूह के सदस्यों के बीच झड़प के बाद तनाव व्याप्त हो गया. उन्होंने नारेबाजी की और एक-दूसरे पर पथराव किया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए.
पढ़ें- BSF ने नाकाम की पाकिस्तान की साजिश, मार गिराया एक और ड्रोन
राहुल बोले- कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करे राज्य सरकार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के पटियाला में दो समूहों के बीच हुई झड़प पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार को कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान की गई बात को दोहराते हुए कहा कि पंजाब जैसा संवेदनशील राज्य प्रयोग की जगह नहीं है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "पटियाला से जो दृश्य सामने आए हैं, वो परेशान करने वाले हैं. मैं फिर दोहराता हूं कि पंजाब जैसे संवेदनशील सीमावर्ती राज्य के लिए शांति और सौहार्द सबसे ज्यादा जरूरी है. यह प्रयोग करने की जगह नहीं है." उन्होंने कहा, "पंजाब सरकार से अपील है कि वह कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करे."
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments