डीएनए हिंदी: Parliament Security Breach Latest News- संसद के अंदर लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ गईं. सांसद के गेस्ट पास पर लोकसभा की दर्शक दीर्घा में पहुंचे दो युवकों ने सांसदों के बीच कूदकर स्मोक बम फोड़ दिया. इसी दौरान संसद परिसर में भी उनके एक महिला समेत दो साथियों ने स्मोक बम फोड़कर हवा में लहरा दिए. चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब दिल्ली पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं. एक युवक की पहचान कर्नाटक के मैसूर निवासी मनोरंजना गौड़ा के तौर पर हुई है, जबकि अन्य लोगों की पहचान हरियाणा के जींद निवासी नीलम सिंह, सागर शर्मा और अमोल शिंदे के रूप में की गई है. मनोरंजन और नीलम के परिवारों तक पुलिस पहुंच गई है, जो अपने बच्चों की ऐसी आतंकी हरकत के बारे में जानकर हैरान रह गए हैं. मनोरंजन के पिता ने तो यहां तक कहा, यदि उनके बेटे ने गलत काम किया है तो उसे फांसी दे दी जाए.
पढ़ें- संसद में घुसकर लोकसभा को धुआं-धुआं करने वाले प्रदर्शनकारी हैं कौन?
'बेटा अच्छा काम करता तो मैं उसका समर्थन करता'
संसद के हमलावरों में से एक मनोरंजन मैसूर के विजयनगर निवासी देवराज गौड़ा का बेटा है. देवराज को जब अपने बेटे की हरकत की जानकारी मिली तो उन्होंने मीडिया से कहा, अगर मेरे बेटे ने कुछ अच्छा किया है तो बेशक मैं उसका समर्थन करता हूं, लेकिन अगर उसने कुछ गलत किया है तो मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. अगर उसने समाज के लिए कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दी जाए. उन्होंने आगे कहा, एचडी देवेगौड़ा ने मेरे बेटे मनोरंजन के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की सीट दिलाई थी. उसने बीई की पढ़ाई पूरी की थी. अभी मनोरंजन कहां गया, मुझे नहीं पता. लेकिन वह दिल्ली-बेंगलुरु आते-जाते रहता है. हमारी पहचान किसी पार्टी से नहीं है. ऐसा काम करने वाला मेरा बेटा नहीं हो सकता. उसने ऐसा क्यों किया, ये मुझे नहीं पता.
मैसूर, कर्नाटक: आज लोकसभा के अंदर सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मनोरंजन के पिता देवराज ने कहा, "अगर मेरे बेटे ने कुछ अच्छा किया है तो बेशक मैं उसका समर्थन करता हूं लेकिन अगर उसने कुछ गलत किया है तो मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। अगर उसने समाज के लिए कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दी… pic.twitter.com/ozN6xhWDvF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
पढ़ें- Parliament Security Breach: सोशल मीडिया पर मिले थे संसद हमले के आरोपी, जानिए कैसे बना पूरा प्लान
नीलम की मां बोली 'नौकरी नहीं मिलने से परेशान थी बेटी'
हरियाणा के जींद में रहने वाली नीलम की मां ने कहा, मेरी बेटी नौकरी नहीं मिलने के कारण परेशान थी. उसने मुझे दिल्ली जाने के बारे में कुछ नहीं बताया था, लेकिन वह अपनी बेरोजगारी से बेहद परेशान थी. उसका कहना था कि इतना पढ़-लिखकर भी नौकरी नहीं मिलने से बेहतर मर जाना है.
#WATCH | Jind, Haryana | Mother of one of the accused - Neelam - who was caught from outside the Parliament, says, "...She was worried about unemployment...I had spoken with her but she never told me anything about Delhi. She used to tell me that she is so highly qualified but… pic.twitter.com/JEnVysK2UB
— ANI (@ANI) December 13, 2023
नीलम के छोटे भाई ने भी ANI से कहा, हमें अभी बड़े भाई ने फोन पर कहा कि टीवी ऑन करके देखो, नीलम अरेस्ट हो गई है. हमें उसके दिल्ली जाने का नहीं पता था. वह सोमवार को घर आई थी और मंगलवार को चली गई थी. हमें बस इतना पता था कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार गई है. उसने बीए, एमए, बीएड, एमएड, सीटीईटी, एमफिल और नेट क्वालिफाई किया था. उसने बेरोजगारी का मुद्दा कई बार उठाया है. और उसने किसान आंदोलन में भी हिस्सा लिया था.
#WATCH | Jind, Haryana | Younger brother of one of the accused - Neelam - who was caught from outside the Parliament, says, "...We didn't even know that she went to Delhi. All we knew was that she was in Hisar for her studies...She had visited us the day before yesterday and… pic.twitter.com/tTtYm3tXfP
— ANI (@ANI) December 13, 2023
विपक्षी दलों ने बना लिया है भाजपा के खिलाफ मुद्दा
विपक्षी दलों ने लोकसभा के अंदर मचे बवाल को लेकर भाजपा सरकार का तगड़ा घेराव किया है. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सदन के वॉकआउट कर दिया है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, भाजपा सांसद ने दो लोगों को पास दिया. वे अंदर गए, सदन में (दर्शक दीर्घा से) नीचे कूद गए. फिर उन्होंने धुएं वाले बम फेंके. यह एक घातक बम हो सकता था. गृह मंत्रालय और गृह मंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. नेता विपक्ष ने यह सवाल उठाया लेकिन सरकार गंभीर नहीं हुई. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, सरकार अपनी इस घोर लापरवाही को छुपाने की कोशिश कर रही है. उन्हें भाजपा सांसद से सवाल करना चाहिए कि वे किसके पास पर आए थे.
#WATCH संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "दोपहर 2 बजे मैंने यह मुद्दा उठाया...इस दिन, हमारे सुरक्षा बलों ने अपनी जान गवाई(2001 संसद हमला)। वहीं आज बीजेपी सांसद द्वारा दो लोगों को पास दिया गया।. वे अंदर गए, सदन में (आगंतुक दीर्घा से) नीचे कूद गए...फिर… pic.twitter.com/521MDblYEl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, एक चिंतित सांसद के रूप में मैंने 22 सितंबर को यह मुद्दा उठाया था, जब राज्यसभा चेंबर के दर्शक दीर्घा में भीड़ आ रही थी और वहां राजनीतिक नारेबाजी हुई थी. मैंने कहा था कि यह जांच की जानी चाहिए कि किस सांसद के कार्ड पर इतने लोग आ रहे हैं. अगर विपक्ष का नेता आपसे कुछ कह रहा है. चिंता और सुरक्षा कारणों से कह रहा है, देश की सुरक्षा और सदन की सुरक्षा के लिए कह रहा है तो आपको उसे गंभीरता से लेना चाहिए. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, आज जो हुआ सबने देखा और वह बहुत गंभीर मामला था. सरकार को इसपर सफाई देनी चाहिए. देश के लोग इस पर सफाई का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या? लेकिन वे (सरकार) अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं. आपको (BJP) भी पता है कि इन लोगों को पास किसने मुहैया करवाएं, वे भाजपा के ही नेता हैं.
#WATCH संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "एक चिंतित सांसद के रूप में मैंने 22 सितंबर को यह मुद्दा उठाया था, जब राज्यसभा चेंबर के दर्शक दीर्घा में भीड़ आ रही थी और वहां राजनीतिक नारेबाजी हुई थी। मैंने कहा था कि यह जांच किया जाना चाहिए… pic.twitter.com/aVAD6UFuVz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Parliament Security Breach: 'दोषी है तो फांसी दे दो बेटे को', क्या बोले संसद में घुसे हमलावरों के परिजन