डीएनए हिंदी: संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) आज (18 जुलाई) से शुरू हो रहा है. यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र के हंगामेदार रहने की आशंका है. इसके संकेत विपक्ष ने रविवार को सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में दिए. सत्र से एक दिन पहले हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्तिति पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई.

दरअसल, सरकार आगामी मु्द्दों पर चर्चा करने और आम सहमति बनाने के लिए संसद सत्र से पहले सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाती है. इसी के मद्देनजर मानसून सत्र को देखते हुए रविवार यानी 17 जुलाई को सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. बैठक में विभिन्न राजनीतकि दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. इस बैठक का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्यसभा में बीजेपी के नेता पीयूष गोयल ने किया. हालांकि इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी नहीं पहुंच पाए. इसको लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें- Monsoon Session: जानिए संसद के मानसून सत्र में कौन से 24 विधेयक किए जाएंगे पेश, क्या है इनमें खास

18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा सत्र
सर्वदलीय बैठक में विपक्ष की ओर से कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और जयराम रमेश पहुंचे. जबिक द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की तरफ से टीआर बालू और तिरुचि शिवा, टीएमसी की ओर से सुदीप बंदोपाध्याय और एनसीपी के शरद पवार समेत विभिन्न दलों के नेता बैठक में मौजूद रहे. लोकसभा सचिवालय ने अपने बयान में कहा कि 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है और 12 अगस्त तक चलेगा.

Panchayat से संसद तक विपक्ष को खत्म करने में जुट गई है बीजेपी? समझिए क्या है प्लान

मोदी सरकार 24 नए विधायक करेगी पेश
लोकसभा सचिवालय की ओर जारी बुलेटिन के अनुसार, मानसून सत्र में मोदी सरकार 24 नए विधयकों के अलावा चार ऐसे बिल भी पेश करेगी, जिस पर संसद की स्थायी समितियों ने विचार किया है.बताया गया कि सत्र के दौरान संविधान (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2022, सामूहिक विनाश के हथियार और उनकी वितरण प्रणाली (गैरकानूनी गतिविधियों का निषेध) संशोधन विधेयक, 2022, अनुपूरक अनुदान मांग (सामान्य) और संबंधित विनियोग विधेयक, अंटार्कटिक विधेयक 2022 समेत 24 बिल पेश किए जाएंगे. इस विधेयक को एक अप्रैल 2022 को पेश किया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
parliament monsoon session 2022 begins today 18 july pm narendra modi congress agnipath scheme
Short Title
आज से संसद का मानसून सत्र, अग्निपथ, महंगाई सहित कई मुद्दों पर हंगामे के आसार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Modi
Caption

संसद का शीतकालीन सत्र समय से पहले खत्म हो सकता है.

Date updated
Date published
Home Title

Monsoon Session: आज से संसद का मानसून सत्र, अग्निपथ, महंगाई सहित कई मुद्दों पर हंगामे के आसार