डीएनए हिंदी: Board Exam News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर 'परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha)' कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं, जिसमें वे आगामी बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे स्टूडेंट्स, उनके टीचर्स और पेरेंट्स से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे जहां एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स के साथ सफलता के 'गुरु मंत्र' शेयर करेंगे, वहीं, टीचर्स और पेरेंट्स को बच्चों के ऊपर से बोर्ड परीक्षा का खौफ कम करने की टिप्स देंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister of Education Dharmendra Pradhan) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
स्टूडेंट्स को तनाव रहित माहौल देना है टारगेट
प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से शुरू की गई कुछ अनूठी पहल में से एक परीक्षा पे चर्चा का यह छठा संस्करण है, जिसका टारगेट स्टूडेंट्स के लिए एक तनाव रहित माहौल तैयार करना है. इस इवेंट के दौरान पीएम मोदी स्टूडेंट्स को अपने उन तरीकों के बारे में बताते हैं, जिनसे तनाव रहित रहकर तैयारी की जा सकती है. इस दौरान वे स्टूडेंट्स से उनकी शिक्षा के साथ ही करियर गोल के बारे में सवाल भी करते हैं.
कोई भी ले सकता है भाग, पर अब रजिस्ट्रेशन हो चुके बंद
परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में पीएम मोदी से मिलने का मौका कोई भी स्टूडेंट हासिल कर सकता है. इसके लिए उसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, लेकिन इस बार का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 30 दिसंबर को खत्म हो चुका है. यह प्रोग्राम सबसे पहली बार साल 2018 में शुरू किया गया था. इसके बाद से पीएम मोदी हर साल परीक्षा पे चर्चा का आयोजन करते हैं. आखिरी बार यह कार्यक्रम 1 अप्रैल, 2022 को आयोजित किया गया था, जिसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों तरीके से 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने शिरकत की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता से चर्चा, देंगे एग्जाम से पहले 'गुरु मंत्र'