डीएनए हिंदी: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह पंजाब और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) सीमा पर ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की नापाक हरकतों को लगातार अंजाम दे रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 2022 में यह मामले दोगुने हो गए हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) ने दी है.

डीजी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बीएसएफ ने दिल्ली में एक शिविर में ड्रोन का अध्ययन करने के लिए हाल ही में एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की और इसके परिणाम बहुत उत्साहजनक रहे हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार से ड्रोन उड़ाने के रास्तों और इस अवैध गतिविधि में शामिल लोगों के ठिकानों पर भी नजर रख सकती हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएफ काफी समय से ड्रोन खतरे का सामना कर रहा है. नापाक मंसूबों वाले लोग नए-नए तरीके से ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का अब गुजरात पर फोकस, 15 दिन में 25 रैलियां, राहुल-सोनिया गांधी करेंगी प्रचार!

इस साल  266 मामले आए सामने
डीजी ने कहा कि बीएसएफ ने 2020 में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन उड़ाए जाने की 79 घटनाओं के बारे में पता लगाया था. पिछले साल इनकी तादाद 109 रही और इस साल यह दोगुनी से अधिक रफ्तार से बढ़कर 266 हो गई. उन्होंने कहा, 'ड्रोन के उड़ान भरने के सबसे अधिक 215 मामले पंजाब में सामने आए हैं. इनमें जम्मू में करीब 22 मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि समस्या गंभीर है. हमारे पास अभी तक कोई पुख्ता समाधान नहीं है. वे (ड्रोन) मादक पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद, जाली मुद्रा आदि लाते हैं.

ये भी पढ़ें- योग शिक्षकों की सैलरी के लिए नहीं है पैसा! अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मांगी मदद, WhatsApp नंबर जारी

डीजी ने कहा कि अलग-अलग तरह के ड्रोन के इस्तेमाल से हमारे लिए समस्याएं पैदा हो रही हैं, क्योंकि इनके बारे में कम जानकारी उपलब्ध है. ये तेजी से उड़ान भरते हुए सीमा को पार कर जाते हैं. पंकज कुमार सिंह ने यह बात केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को जानकारी देते हुए कही, जो एक वेबिनार सत्र के माध्यम से फोरेंसिक लैब का उद्घाटन करने के लिए एक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे.

(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan is not deterring its antics Drone infiltration doubled on jammu kashmir and punjab border BSF DG
Short Title
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान! बॉर्डर पर दोगुनी हुई ड्रोन घुसपैठ
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान ड्रोन के जरिए भेज रहा ड्रग्स और हथियार, BSF का दावा- 266 मामले आए सामने