Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल भारत विरोधी दुष्प्रचार में जुटे हुए हैं, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने उनके भारत में प्रसारण पर बैन लगा दिया है. केंद्र सरकार की इस कार्रवाई से पाकिस्तानी हैकर्स भड़क गए हैं. पाकिस्तानी हैकर्स ने बड़े पैमाने पर भारत में साइबर हमलों को अंजाम देने की कोशिश की है. उन वेबसाइट्स को निशाना बनाने का प्रयास हो रहा है, जो किसी ने किसी तरीके से भारतीय सेना (Indian Army) से जुड़ी हुई हैं. हालांकि यह साइबर अटैक नाकाम रहा है, लेकिन कुछ अन्य वेबसाइट्स पर पाकिस्तानी हैकर्स का हमला सफल हो गया है. राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Education) की वेबसाइट को जयपुर में हैक कर लिया गया है. इस वेबसाइट पर 'पहलगाम कोई हमला नहीं था' लिखकर छोड़ दिया गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना केंद्रीय एजेंसियों को दे दी है और वेबसाइट को रिस्टोर करने की कोशिश की जा रही है.
वेबसाइटों को बिगाड़ने की कोशिश
भारतीय सेना से जुड़ी वेबसाइटों पर हमले की कोशिश पाकिस्तानी साइबर अटैकर्स ने की है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के मल्टीलेटरल साइबर सिक्योरिटी सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया है और इनका सोर्स पाकिस्तान में होने की पुष्टि कर दी है. इन हमलों के पीछे 'आईओके हैकर' इंटरनेट ऑफ खिलाफा नाम के हैकिंग ग्रुप का नाम माना जा रहा है. इस हैकिंग ग्रुप ने सेना से जुड़ी अहम वेबसाइटों को हैक करने में नाकाम रहने पर उससे जुड़ी ऐसी वेबसाइट्स पर फोकस किया है, जिनकी सुरक्षा प्रणाली थोड़ी कमजोर होती है. इन हैकर्स ने इन वेबसाइट्स को बिगाड़ने, उन पर मौजूद व्यक्तिगत जानकारियों को चोरी करने और उनके जरिये दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं में बाधा डालने की कोशिश की है.
इन वेबसाइट्स पर किया गया हमला
- आर्मी पब्लिक स्कूल, श्रीनगर की वेबसाइट पर भड़काऊ प्रचार अपलोड करने की कोशिश.
- आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की वेबसाइट पर भी भारत विरोधी प्रचार सामग्री अपलोड करने की कोशिश.
- आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन के डेटाबेस से निजी जानकारियां चोरी करने की कोशिश.
- Indian Air Force प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन पोर्टल में भी सेंध लगाने की कोशिश की गई.
राजस्थान शिक्षा विभाग के पोर्टल पर लिखा 'पहलगाम कोई हमला नहीं था'
राजस्थान के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को जयपुर में हैक कर लिया गया है. हैकर्स के हैक करने के बाद वेबसाइट खोलने पर सामने 'पहलगाम कोई हमला नहीं था' लिखा हुआ पोस्टर दिख रहा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा विभाग के आईटी विंग ने वेबसाइट को बंद करके उसे रिस्टोर करने की कोशिश शुरू कर दी है. राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर इसकी जानकारी केंद्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है. मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि कोई भी संवेदनशील डाटा लीक नहीं हुआ है, लेकिन हम पूरे सिस्टम की व्यापक जांच करा रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

भारतीय सेना से जुड़ी वेबसाइट्स पर पाकिस्तानी साइबर अटैक, शिक्षा विभाग का पोर्टल हैक