Pakistan Earthquake- पाकिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, भूकंप की तीव्रता 4.6 से और गहराई 10 किलोमीटर तक बताई जा रही है. बता दें कि एक हफ्ते में ये पाकिस्तान में तीसरा भूकंप है. हालांकि भूकंप से अभी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में 29.12 डिग्री उत्तरी अक्षांश औऱ 67.26 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज की गई है.
एक हफ्ते में तीसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके
बता दें कि इससे पहले 5 और 10 मई को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बीते एक हफ्ते में यह तीसरा भूकंप है. भूकंप का केंद्र पश्चिम पाकिस्तान बताया जा रहा है, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस भूकंप के बारे में जानकारी दी है. भूकंप के झटके तेज थे, ऐसे में डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए. भूकंप दोपहर में 1 बजकर 26 मिनट पर आया है.
EQ of M: 4.6, On: 12/05/2025 13:26:32 IST, Lat: 29.12 N, Long: 67.26 E, Depth: 10 Km, Location: Pakistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 12, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/x6TpdHyX6U
भूकंप का सबसे ज्यादा नुकसान आम जनजीवन को उठाना पड़ता है, क्योंकि भूकंप से मकानें गिर जाती हैं और दबकर हजारों लोगों की मौत हो जाती है.
क्यों आते हैं भूकंप?
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं और ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. ऐसे में जब ये प्लेट आपस में टकराती या रगड़ती हैं और एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब धरती में कपंन पैदा होता है. इससे ही भूकंप कहते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

earthquake in Pakistan
Pakistan Earthquake: फिर हिली पाकिस्तान की धरती, हफ्ते में तीसरी बार आया भूकंप