Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से सख्त रुख दिखाए जाने के चलते पाकिस्तान के सुर बार-बार बदल रहे हैं. भारत ने इस मामले में पूरी दुनिया से समर्थन हासिल कर लिया है. इससे भी पाकिस्तान का खौफ लगातार बढ़ रहा है. यह खौफ शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की जुबां पर भी दिखाई दिया. एकतरफ शरीफ ने भारत को सिंधु जल संधि तोड़ने को लेकर धमकी देने की कोशिश की तो दूसरी तरफ उन्होंने पहलगाम हमले की पारदर्शी जांच में सहयोग करने का भी प्रस्ताव पेश किया. इसे पहले रूस और फिर अमेरिका की तरफ से भारत को आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने की खुली छूट दिए जाने का असर माना जा रहा है. बता दें कि अमेरिका ने शुक्रवार को कहा था कि भारत को पहलगाम नरसंहार के आरोपियों को नेस्तनाबूद करने का पूरा हक है. अमेरिका ने इसमें भारत की मदद करने का भी ऐलान किया था.

शहबाज शरीफ ने दिया है ये प्रस्ताव
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शनिवार को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में मौजूद थे, जहां उन्होंने काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में पासिंग-आउट परेड को संबोधित करते हुए पहलगाम के नरसंहार को त्रासदी बताया. शरीफ ने कहा,'निरंतर दोषारोपण के खेल का एक और उदाहरण पहलगाम में हुई हालिया त्रासदी है. इसे पूरी तरह खत्म होना चाहिए. पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है. जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका के तौर पर पाकिस्तान पहलगाम को लेकर किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में हिस्सा लेने के लिए तैयार है.' शरीफ ने कहा,'पाकिस्तान अपनी प्राथमिकता के तहत शांति के लिए किसी भी तटस्थ संवाद में हिस्सा लेने को तैयार है. हम अपनी अखंडता और सुरक्षा पर कभी समझौता नहीं करेंगे.' शरीफ ने भारत पर झूठे दावे करने का भी आरोप लगाया. शरीफ ने कहा,'किसी को किसी तरह के झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि पूरी तरह सक्षम और तैयार सशस्त्र बल देश की रक्षा, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ किसी भी दुस्साहस के खिलाफ हैं.'

पाकिस्तान का पानी रोकने पर बिगड़े शरीफ और भुट्टो के बोल
हालांकि शरीफ ने भारत को धमकाने की भी कोशिश की. शरीफ ने पाकिस्तान का पानी रोकने की स्थिति में हर तरह का विकल्प अपनाने की धमकी दी. शहबाज शरीफ ने भारत द्वारा पाकिस्तान का पानी रोकने या मोड़ने की कोशिश करने पर पूरी ताकत से जवाब देने की बात कही है. शरीफ ने कहा,'जीवन रेखा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित के तहत पानी की उपलब्धता को हर कीमत पर और हर परिस्थिति में सुरक्षित रखा जाएगा.' इससे पहले पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी सिंधु जल संधि पर रोक लगाने को लेकर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया. भुट्टो ने कहा कि सिंधु दरिया हमारा है और हमारा रहेगा. इसमें पानी बहेगा या उनका (भारतीयों का) खून बहेगा.'

हरदीप पुरी बोले,'अपना ही खून बहाकर छलांग मार ले भुट्टो'
बिलावल भुट्टो के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने करारा जवाब दिया है. पुरी ने कहा,'भुट्टो कह रहा है कि पानी नहीं मिला तो खून बहा देगा. उसे कहिए कि अपना ही खून बहाकर कहीं छलांग मार ले. पानी नहीं मिलेगा तो कहां छलांग मारेगा? छोड़िए वह बेवकूफ आदमी है. पहलगाम में जो हुआ वो क्रॉस बॉर्डर आतंकी हमला है और इसमें किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. मैंने देखा है कि उनके (पाकिस्तान के) एक मंत्री ने बयान दिया है कि 30 साल से वे लोग ऐसा काम करते आ रहे हैं. अब इसकी कीमत भी उन्हें चुकानी होगी. अभी शुरुआत है. इस हमले की निंदा पूरी दुनिया में हो रही है.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pahalgam Terror Attack updates after usa supported india against terrorism pakistan feared for action pakistan pm shehbaz sharif offers support for fair investigation read pakistan news
Short Title
US के भारत का साथ देते ही निकली पाक की हवा, शरीफ बोले- जांच में देंगे साथ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shahbaz Sharif
Caption

Shahbaz Sharif

Date updated
Date published
Home Title

US के भारत का साथ देते ही निकली पाक की हवा, शरीफ बोले- जांच में देंगे साथ

Word Count
605
Author Type
Author