डीएनए हिंदी: उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2022) के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल होना शुरू हो गए हैं. एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P. Nadda) ने शनिवार को जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया. वहीं, विपक्ष आज अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है. उपराष्ट्रपति के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है.
सूत्रों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर फैसला लेने के लिए विपक्षी पार्टियों ने आज (17 जुलाई) दोपहर 3 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में संसद के मानसून सत्र में सरकार को कैसे घेरा जाए मुद्दों और बिलों पर चर्चा भी की जा सकती है. इस बीच कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी पार्टी से उम्मीदवार का नाम नहीं देगी. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी से प्रत्याशी को लेकर विचार नहीं कर रही है.
कौन हैं जगदीप धनखड़?
राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले जगदीप धनखड़ को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. उनका जन्म झुंझुनू जिले के किठाना गांव में 18 मई 1951 में हुआ था. धनखड़ 1989 से 1991 तक झुंझुनू से सांसद रह चुके हैं. वे वीपी सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री भी थे. वह कांग्रेस में भी रह चुके है. 2003 में वह बीजेपी में शामिल हो गए. 30 जुलाई 2019 को उन्होंने बंगाल के 28वें राज्यपाल का पद संभाला था.धनखड़ के पिता का नाम गोकल चंद और माता का नाम केसरी देवी है.
जगदीप धनखड़ की शुरुआती पढ़ाई किठाना गांव में ही हुई है. उन्होंने गांव के ही प्राइमरी स्कूल में शिक्षा ली थी. उन्होंने जयपुर के महाराजा कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है. वह फिजिक्स से बीएससी हैं. उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई भी की है. जगदीप धनखड़ हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. साल 1979 को उन्होंने पहली बार राजस्थान बार काउंसिल में अधिवक्ता के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराया था. राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें 1990 को सीनियर एडवोकेट के तौर पर नामित किया था. राज्यपाल पद संभालने से पहले तक वह राजस्थान हाई कोर्ट के सीनियर मोस्ट काउंसिल थे.
कैसे चुने जाते हैं भारत के राष्ट्रपति, क्या होता है विधायक और सांसदों का रोल? जानें सबकुछ
10 अगस्त को खत्म हो रहा नायडू का कार्यकाल
बता दें कि उपराष्ट्रपति वेकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. इसके चलते राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) के तुरंत बाद ही उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत होती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vice President: NDA के जगदीप धनखड़ के सामने कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार? आज होगा मंथन