डीएनए हिंदी: आंतरिक संकट से जूझ रहे सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) चलाया है. इसके तहत अब तक दो जत्थों में 488 लोगों को भारत लाया गया है. इस दौरान जैसे ही ये लोग दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर उतरे, उन्होंने 'भारत माता की जय' के साथ ही 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' समेत भारतीय सेना की जयकारों के नारे लगाए. इस दौरान भारत लौटे लोगों सूडान में अपने संघर्ष की कहानी सुनाई. 

सूडान से लौटे भारतीयों ने सूडान में अपने संघर्ष की कहानी सुनाई है. उन्होंने बताया है कि कैसे वे लोग सूडान में बिजली, पानी और भोजन के बगैर अपने दिन काट रहे थे. सूडान से लौटे 40 वर्षीय इंजीनियर सुखविंदर सिंह ने बताया है कि सूडान की दर्दनाक स्थिति को लेकर बताया, "ऐसे लग रहा था कि हम मृत्युशय्या पर थे." सुखविंदर सिंह ने ऑपरेशन कावेरी के तहत पहले बैच में भारत लौटे थे. 

दिल्ली-NCR में मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत, बारिश और बूंदाबांदी के आसार, जानिए मौसम का हाल 

मौत के मुंह से निकले लोग

सूडान से भारत लौटे पीड़ित सुखविंदर ने बताया, ''हम एक बंद कमरे में रह रहे थे, यह ऐसा था कि हम मृत्युशय्या पर हों.'' वहीं, सूडान की एक फैक्ट्री में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले छोटू इतने सहमे हुए हैं कि अभी भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वह भारत लौट आए हैं. उन्होंने कहा, ''मैं मरकर वापस आ गया. कभी सूडान नहीं जाऊंगा. मैं देश में रहकर कुछ भी करूंगा लेकिन अब सूडान कभी नहीं जाऊंगा.''

पंजाब में शुरू भिंडरावाले चैप्टर 2, खालिस्तान को मिला ISI बैकअप, देश के लिए कैसे संकट बना अमृतपाल, पढ़ें इनसाइड स्टोरी  

बिजली पानी के बिना जीने को मजबूर लोग

सूडान से लौटने वाले पंजाब के होशियारपुर में रहने वाले तसमेर सिंह भी सूडान में बुरी तरह फंसे थे. उन्होंने कहा, "हम एक लाश की तरह थे, एक छोटे कमरे में बिना बिजली-पानी के रह रहे थे. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम अपने जीवन में ऐसी स्थिति का सामना करेंगे, लेकिन भगवान का शुक्र है कि हम जीवित लौट आए हैं.''

भारत सरकार ने चलाया है ऑपरेशन कावेरी

गौरतलब है कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच पिछले 12 दिन से संघर्ष चल रहा है. इसमें अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान गृहयुद्ध में बड़ी संख्या में भारतीय सूडान में फंसे हैं जिन्हें भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेर चलाया है और अब तक दो जत्थों में सैकड़ों लोग भारत लौटे हैं.

कौन है आनंद मोहन, जिसकी रिहाई के लिए कानून बदल बैठे नीतीश कुमार?  

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी

इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सूडान से रेस्क्यू किए गए लोगों के दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनकी फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, "भारत अपनों की वापसी का स्वागत करता है. ऑपरेशन कावेरी के तहत पहली उड़ान में 360 भारतीय नागरिकों स्वदेश लाया गया.'' बता दें कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हुए सीजफायर के दौरान भारत सरकार तेजी से अपने नागरिकों की भारत वापसी करा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
opertation kaveri indians return sudan evacuated reached delhi struggle sudan civil war clash s jaishankar
Short Title
Operation Kaveri: सूडान से लौट रहे भारतीयों ने सुनाई आपबीती, बिजली पानी के बिना
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
opertation kaveri indians return sudan evacuated reached delhi struggle sudan civil war clash s jaishankar
Caption

Operation Kaveri

Date updated
Date published
Home Title

सूडान से लौटे भारतीयों ने सुनाई आपबीती, बिजली पानी के बिना अंधेरे बंद कमरे में काटे दिन