Operation Sindoor Updates: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को इसका बदला ले लिया. भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान में 9 जगह एयर स्ट्राइक की है, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर बहावलपुर और लश्कर-ए-ताइबा का हेडक्वार्टर मुरीदके भी शामिल हैं. इस एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने तत्काल इसका बदला लेने की कोशिश की, लेकिन इसका भी खामियाजा उसे भुगतना पड़ा है. पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय एयरस्पेस में घुसने की कोशिश की, लेकिन पहले से एक्टिव भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने अमेरिका से मिले फाइटर जेट F-16 को ढेर (F16 Shot Down) कर दिया है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में पाकिस्तानी सेना को चीन से मिले JF-17 फाइटर जेट के भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम का शिकार होने की खबर है.
कश्मीर के अखनूर में गिरा फाइटर जेट, पायलट की भी मौत
Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने कश्मीर के अखनूर इलाके में पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट को निशाना (F16 Shot Down by Air Defence System) बनाया है. पाकिस्तानी पायलट को भारतीय मिसाइल के जेट से टकराने से पहले एग्जिट होने का मौका नहीं मिला. बताया जा रहा है कि पायलट की भी मौत हो गई है. हालांकि अभी तक इसे लेकर सरकार या भारतीय सेना की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने फाइटर जेट के गिरने की बहुत सारी वीडियो शेयर की हैं. DNA Hindi इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहा है.
#BreakingNews | भारत ने PAK का फाइटर प्लेन F-16 मार गिराया #OperationSindoor #IndiaPakistanWar #IndiaPakistanTensions #IndiaPakistanConflict@pratyushkkhare @ramm_sharma pic.twitter.com/33COndMPwR
— Zee News (@ZeeNews) May 6, 2025
पुलवामा हमले के बाद भी मार गिराया था F-16 जेट
साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक की थी. इसके अगले दिन पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट्स ने बदला लेने के लिए भारतीय एयर स्पेस में घुसने की कोशिश की थी. भारतीय वायुसेना ने इसका करारा जवाब दिया था. तब भी डॉग फाइट में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने करीब 50 साल पुराने मिग बायसन फाइटर जेट से पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराया था. हालांकि अभिनंदन के फाइटर जेट में भी तकनीकी खराबी आने से वह पाकिस्तानी इलाके में क्रैश हो गया था और अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था. लेकिन भारत की तरफ से पूर्ण युद्ध की धमकी देने पर अभिनंदन को पाकिस्तान ने वापस लौटा दिया था. उस समय पाकिस्तानी सेना ने अपना कोई फाइटर जेट भारतीय फाइटर जेट का निशाना नहीं बनने का दावा किया था, लेकिन बाद में सबूतों के सामने आने पर उसे सच्चाई स्वीकार करनी पड़ी थी और उसकी बेहद छिछालेदर हुई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

भारतीय वायुसेना ने मार गिराया पाकिस्तानी F-16 विमान, Operation Sindoor का बदला लेने की कोशिश नाकाम