डीएनए हिंदी: कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर कर्नाटक में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. राज्य ने कोविड संबंधित नियमों को सख्त करने का फैसला किया है. स्थानीय स्तर पर अलग-अलग तरह की गाइडलाइन जारी की जा रही है, जिससे वायरस का व्यापक स्तर पर फैलाव न हो सके. दरअसल ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2 केस कर्नाटक में बीते सप्ताह सामने आए थे.
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने रविवार को जारी एक आदेश में कहा है कि जिन लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है वे ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल्स, सिनेमा और थिएटर में एंट्री ले सकेंगे. इस नियम का पालन अनिवार्य होगा.
आदेश के मुताबिक ऐसे सार्वजनिक स्थल के मालिकों और प्रबंधकों को कोविड नियमों का पालन अनिवार्य कराना होगा. इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन और कोविड संगत व्यवहार का पालन करना होगा. स्टाफ और आम जनता दोनों को इन नियमों का पालन करना होगा.
सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री से पहले स्टाफ लोगों का वैक्सीन सर्टिफेकेट चेक करेगा जिसमें कोविड के दोनों टीकों का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा. कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 2 केस सामने आने के बाद से ही ऐसी सख्ती बरती जा रही है. स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी. यह आदेश 3 दिसंबर को जारी किए गए हैं.
क्या है बीबीएमपी की गाइडलाइन?
1. शॉपिंग मॉल, कॉम्पेक्स, थिएटर और सिनेमा हॉल में एंट्री के लिए वैक्सीन की दोनों खुराकों का सर्टिफिकेट अनिवार्य.
2. ऑनर या मैनेजरों को यह तय करना होगा कि लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे कोविड प्रोटोकॉलका पालन स्टाफ और ग्राहक करें.
3. स्क्रीनिंग और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन के लिए प्रबंधन कराए इंतजार. ऐसे परिसर में एंट्री तभी दी जाए जब लोग पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हों.
भारत में कितने हैं ओमिक्रॉन के केस?
भारत में ओमिक्रॉन के कुल 21 केस सामने आए हैं. राजस्थान में 9 केस, महाराष्ट्र में 9 केस, कर्नाटक में 2 केस, दिल्ली और गुजरात में एक-एक केस सामने आए हैं. 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है.
- Log in to post comments