डीएनए हिंदी: कोरोनावायरस के Omicron वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के तहत राज्यों ने पाबंदियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं. ताजा फैसला असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार ने लिया है. देश के कई राज्यों की सरकारों द्वारा लागू किए गए नाइट कर्फ्यू की तर्ज पर ही अब असम सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने विशेष गाइडलाइन भी जारी की है.

स्वास्थ्य मंत्री ने घोषित किया प्रोसीजर

Omicron के खतरे को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने शनिवार को एक नए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) की घोषणा की. इसमें सरकार ने रात 11:30 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. इस नए प्रोसीजर के तहत राज्य सरकार ने नए साल और त्योहारों को लेकर भी दुकानों के खुलने एवं बंद होने को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं.

रात में बंद होंगी सभी दुकानें और आउटलेट्स

नए साल के जश्न से पहले असम सरकार के न्यू एसओपी के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों को 'असम न्यू एसओपी' के मुताबिक रात 10:30 बजे तक अपने आउटलेट बंद करने का प्रावधान पारित किया गया है. खास बात ये है कि बिना किसी ओमिक्रॉन का केस आए भी हिमंता सरकार प्रो-एक्टिव दिख रही है जो कि एक सकारात्मक पहल है.

असम से पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात  महाराष्ट्र और पुड्डुचेरी की सरकारें भी नाइट कर्फ्यू का प्रावधान कर चुकी हैं. देश में लगातार बढ़ते कोरोना के नए Omicron वेरिएंट के मामले तीसरी लहर का खतरा पैदा कर रहे हैं.

Url Title
Omicron night curfew in assam 11:30pm to 6 am new guidelines
Short Title
रात 11:30 से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Omicron night curfew in assam 11:30pm to 6 am new guidelines
Date updated
Date published