डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अब्दुल्ला ने कहा कि अगर ढाई साल पहले बीजेपी इसके लिए सहमत हो जाती तो राज्य में शिवसेना महा विकास अघाड़ी (MVA) की सरकार नहीं बनती.
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट किया, 'अगर बीजेपी ढाई साल पहले इस पर सहमत होती तो शिवसेना एमवीए सरकार नहीं बनाती. मुझे याद है कि उद्धव ठाकरे के लिए सीएम पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन टूट गया था. यह भाजपा और देवेंद्र फडणवीस की ओर से किसी भी तरह एक बड़ा बलिदान नहीं है.'
'Shinde का मुख्यमंत्री बनना शिवसेना के लिए बुरी खबर'
वहीं, एक और ट्वीट करते हुए उमर अब्दुल्ला ने लिखा, 'एकनाथ शिंदे का सीएम बनना उद्धव ठाकरे और उनकी शिवसेना की शाखा के लिए बहुत बुरी खबर है. उद्धव ठाकरे शायद शिंदे को निशाना बनाने के लिए एक राजनीतिक हथियार देने वाले बीजेपी सीएम पर भरोसा कर रहे थे. इससे ठाकरे के लिए अपनी शिवसेना के पुनर्निर्माण का काम और मुश्किल हो जाता है.
#EknathShinde as CM is very bad news for #UddhavThackarey and his branch of the Shiv Sena. Uddhav was probably counting on a BJP CM giving, him a political weapon to target Shinde with. This makes the job of rebuilding their Shiv Sena much more difficult for Thackerays.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 30, 2022
शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के नए CM
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम ऐलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. एकनाथ शिंदे आज शाम साढ़े सात बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और शिवसेना और भाजपा के नेता शपथ लेंगे. उन्होंने कहा,"मैं सरकार से बाहर रहूंगा."
ये भी पढ़ें- Breaking News: Eknath Shinde होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, आज ही लेंगे शपथ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Eknath Shinde का सीएम बनना उद्धव ठाकरे के लिए बुरी खबर: उमर अब्दुल्ला