डीएनए हिंदी: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Odisha Health Minister Naba Das Died) की मौत हो गई है. भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. नब दास पर रविवार सुबह झारसुगुड़ा जिले में जानलेवा हमला हुआ था. गांधी चौक के पास पुलिस विभाग के एक ASI ने उन्हें गोली मार दी थी. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

पुलिस ने बताया कि घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में दोपहर करीब 1 बजे के आसपास हुई. नब किशोर दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और आनन-फानन में उन्हें पहले झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें हवाई मार्ग से भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- ओडिशा के सबसे अमीर मंत्री हैं नब किशोर दास, 80 गाड़ियां और 33 करोड़ की संपत्ति... लड़ रहे जिंदगी की जंग

नब दास को देखनें अस्पताल पहुंचे थे सीएम
घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नब दास का हालचाल जानने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अपराध शाखा को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम पटनायक ने कहा, ‘मैं माननीय मंत्री नब दास पर हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले से स्तब्ध हूं. मैं उनपर हमले की कड़ी निंदा करता हूं.

वहीं, घटना के बाद ब्रजराजनगर में तनाव उत्पन्न हो गया है और बीजू जनता दल (BJD) के मंत्री के समर्थक ‘सुरक्षा चूक’ पर सवाल उठा रहे हैं. कुछ का दावा है कि मंत्री को निशाना बनाने के लिए साजिश रची गई. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि घटना की गहन जांच के बाद ही और जानकारियां सामने आ पाएंगी.

ये भी पढ़ें- Odisha: मंत्री को गोली मारने वाले ASI की पत्नी ने किए बड़े खुलासे, पति को बचाने के लिए कही ऐसी बात?

गौरतलब है कि मंत्री खनन केंद्र झारसुगुड़ा के ताकवर नेता हैं और वर्ष 2019 के चुनाव से पहले कांग्रेस का साथ छोड़ बीजद में शामिल हुए थे. माना जाता है कि उनका कारोबारी हित कोयला खनन, परिवहन और आतिथ्य क्षेत्र में है. 

हमला करने से पहले घर किया था Video कॉल
वहीं, आरोपी गोपाल दास की पत्नी ने कहा कि उन्हें टेलीविजन चैनलों से जानकारी मिली है कि उनके पति ने मंत्री को गोली मारी है. पत्नी ने कहा कि गोपाल को गत 7-8 साल से कुछ मानसिक समस्या है. वह दवा लेता है और सामान्य दिखता है. उन्होंने बताया कि उनके पति ने सुबह बेटी को वीडियो कॉल किया था. उन्होंने बताया कि गोपाल की मंत्री से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी. उन्होंने सच्चाई सामने लाने के लिए गहन जांच की मांग की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Odisha Health Minister Nab Kishore Das died Police ASI had attacked
Short Title
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Naba Kishore Das shot
Caption

Naba Kishore Das shot

Date updated
Date published
Home Title

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, ASI ने मारी थी गोली