डीएनए हिंदी: Nuh Latest News- हरियाणा के नूंह जिले में फिर से सांप्रदायिक तनाव फैल गया है. नूंह में कुआं पूजन के लिए जा रही हिंदू समुदाय की महिलाओं पर मस्जिद के पास पथराव होने के बाद हंगामा हो गया है. पथराव में 8 से ज्यादा महिलाएं घायल होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में घायल महिलाओं की संख्या 3 बताई गई है. गुरुवार रात हुई इस घटना के कारण शुक्रवार को भी तनाव का माहौल बना रहा. इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के नेताओं द्वारा नूंह पहुंचने की घोषणा के बाद तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने भी कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के नेतृत्व में पंचायत की है. प्रशासन पूरे विवाद पर करीबी निगाह बनाए हुए हैं और पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

बेटे के जन्म पर कुआं पूजन की रस्म पूरा करने जा रही थीं महिलाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूंह के वार्ड संख्या 10 निवासी रामअवतार के यहां बेटा हुआ है. इसके चलते गुरुवार रात करीब 7.30 बजे रामअवतार के परिवार की महिलाएं कुआं पूजन की रस्म पूरी करने के लिए शिव मंदिर जा रही थीं. महिलाओं के साथ बैंड-बाजा भी था. इस काफिले के मस्जिद के पास पहुंचने पर वहां करीब 20 से ज्यादा लड़के खड़े हुए थे. उन्होंने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई.

एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही हिंदू समुदाय के लोग भी मौके पर पहुंच गए. घायल महिलाओं को प्राथमिक चिकित्सा के लिए भेजा गया. इतनी देर में नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजराणियां खुद मौके पर पहुंच गए और दोनों समुदायों के लोगों से बात की. मस्जिद के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जाहिद को भी बुलाया गया. इस पर मामला शांत हो गया, लेकिन तनाव बना हुआ है.

विहिप नेताओं के पहुंचने की सूचना के बाद बढ़ा तनाव

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेताओं ने इस घटना की आलोचना की. साथ ही विहिप के प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड जज पवन कुमार ने एक प्रतिनिधिमंडल लेकर खुद घटना की जांच करने के लिए नूंह पहुंचने की घोषणा कर दी. इससे तनाव और ज्यादा बढ़ गया है. इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने भी शुक्रवार को धर्मशाला में कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के नेतृत्व में एक पंचायत की है. इस पंचायत में हिंदू समुदाय के लोगों को भी बुलाया गया. बताया जा रहा है कि पंचायत में भी थोड़ी देर के लिए दोनों समुदायों के बीच झड़प जैसी स्थिति बनी, लेकिन फिर सभी को समझा-बुझाकर शांत कर लिया गया. पंचायत में पुलिस की जांच में सामने आने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

जलाभिषेक यात्रा पर पथराव से भड़का था दंगा, कई दिन तक सुलगा था मेवात

इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में उस समय दंगा भड़क गया था, जब समुदाय विशेष के लोगों ने विहिप की जलाभिषेक यात्रा पर पथराव और फायरिंग कर दी थी. दंगे में कई लोगों की मौत हुई थी, जबकि दर्जनों वाहन और दुकानों को जला दिया गया था. इसका असर आसपास के जिलों पर भी दिखाई दिया था और वहां भी हिंसा की घटनाएं हुई थीं. दंगों के कारण कई दिन तक मेवात सुलगता रहा था. इसके बाद किसी तरह माहौल शांत किया गया था, लेकिन अब फिर इस घटना से तनाव भड़क गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nuh Violence updates stone pelting near mosque 8 women injured in mewat nuh read haryana latest news
Short Title
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में फिर तनाव, मस्जिद के करीब पथराव में 8 महिलाएं घ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NUH Violence: पथराव की घटना के बाद भड़के हुए लोग.
Caption

NUH Violence: पथराव की घटना के बाद भड़के हुए लोग.

Date updated
Date published
Home Title

हरियाणा के नूंह में फिर भड़का तनाव, मस्जिद के करीब पथराव में 8 महिलाएं घायल, पंचायत की घोषणा

Word Count
580