डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर उनकी संपत्ति जब्त की है. इसके अलावा यहां पुलिस ने कई लोगों की संपत्ति पर बुलडोजर (Bulldozer) भी चलाया है. वहीं अब सीएम योगी का यह मॉडल अब मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को भी पसंद आ रहा है. यहां छेड़छाड़ के एक आरोपी की संपत्ति पर कार्रवाई के तहत ऑन द स्पॉट फैसला करते हुए बुलडोजर चला दिया गया है.
छेड़खानी के आरोपी पर हुई कार्रवाई
दरअसल यह मामला मध्य प्रदेश के रायगढ़ के साथ जुड़ा हुआ है. राजगढ़ जिले में मानां गांव के शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाली एक लेडी टीचर के ड्राइवर ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की थीं. छात्राओं ने बताया कि ड्राइवर उन्हें गलत तरीके से छूता है. इस मामले में कुरावर थाना में पीड़ित छात्राओं ने ड्राइवर की थाने में शिकायत की थी.
इस मुद्दे पर शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया और नरसिंहगढ़ के रहने वाले रफीक अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 450, 375(सी), 376, 354, 354 (क) एवं 9/10 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेकर आरोपी के विरुद्ध रासुका कानून के तहत भी कार्रवाई की गई है.
Indian Railways ने इस शहर में शुरू किया रेल कोच रेस्टोरेंट, जानिए क्या हैं इसकी खासियतें
शिवराज चला रहे हैं बुलडोजर
वहीं पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर और स्कूल टीचर को अरेस्ट कर लिया. इतना ही नहीं, प्रशासन ने आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाते हुए उसे गिरा दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले छतरपुर में भी एक आरोपी पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने यहां बुलडोजर चलाकर डेढ़ करोड़ के बंगले को ध्वस्त किया है. स्पष्ट है कि शिवराज सरकार अब सीएम योगी बुलडोजर मॉडल पर काम कर रही है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुआ बड़ा बवाल, BJP-TMC विधायकों में चले लात घूंसे
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments