डीएनए हिंदी: Delhi News- उत्तरपूर्वी दिल्ली में फरवरी, 2020 में हुए दंगों में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Former AAP councilor Tahir Hussain) का एक्टिव रोल था. कड़कड़डूमा कोर्ट ने यह कमेंट दंगों में आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या से जुड़े मामले में आरोप तय करते हुए किया है. साथ ही ताहिर हुसैन को अंकित हत्याकांड का आरोपी स्वीकार किया है. इस मर्डर केस में ताहिर के अलावा 10 अन्य लोगों के खिलाफ भी हत्या के आरोप तय किए गए हैं. 

बता दें अंकित शर्मा की हत्या (IB Officer Ankit Sharma) की हत्या 27 फरवरी, 2020 को बेहद क्रूर तरीके से चांद बाग इलाके में कर दी गई थी. उनका शव बाद में एक नाले से बरामद हुआ था. अंकित के शरीर पर कई दर्जन बार चाकुओं से वार किया गया था, जिससे उनकी मौत तड़प-तड़पकर हुई थी. पोस्टमार्टम में पाया गया था कि चाकुओं से गोदने के बाद अंकित को जिंदा ही नाले में डुबो दिया गयाथा. उनके फेफडों और मस्तिष्क में बेहद गंभीर घाव मिले थे और पानी में डूबने के बाद इन्हीं घावों के कारण शरीर से ज्यादा खून बहने के कारण उनकी मौत होने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कही गई थी. 

पढ़ें- पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला बोले 'सबके भगवान हैं राम, अल्लाह ने ही भेजा था उन्हें', जानें क्यों कही ये बात, देखें Video

कोर्ट ने कहा- दंगों में भीड़ को मोटिवेट कर रहा था ताहिर हुसैन

India Today के मुताबिक, कड़कड़डूमा कोर्ट ने अपने फैसले में ताहिर हुसैन का दंगों में एक्टिव रोल स्वीकार किया है. कोर्ट ने कहा है कि ताहिर हुसैन दंगों के दौरान भीड़ को सुपरवाइज करने और तोड़फोड़ व जानलेवा हमले करने के लिए मोटिवेट करने में लगातार एक्टिव रहा था. कोर्ट ने आगे कहा है कि ये सब काम हिंदुओं को निशाना बनाकर हमला करने के लिए की गई थीं.

पढ़ें- Rahul Gandhi Modi Surname case: राहुल गांधी को हुई सजा तो जाग उठा विपक्ष, तेजस्वी बोले 'अब और देर मत करो'

इन धाराओं में किए गए हैं आरोप तय

कोर्ट ने ताहिर हुसैन और 10 अन्य लोगों के खिलाफ IPC की धारा 302, 147, 148, 153ए, 365, 120बी, 149, 188 के तहत आरोप तय किए गए हैं. ताहिर हुसैन पर इसके अलावा IPC की धारा 505, 109 और 114 के तहत भी आरोप तय हुए हैं.

पढ़ें- Delhi Rape Case: MCD स्कूल में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप, आरोपियों में चपरासी भी शामिल, पुलिस को 8 दिन बाद बताया

दिल्ली पुलिस ने दाखिल की थी दो चार्जशीट

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगों के मामले में 2 जून, 2020 को दो चार्जशीट दाखिल की थी. एक चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दंगों के मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर आरोपी बनाया गया था. पुलिस जांच के दौरान उत्तरपूर्वी दिल्ली दंगों के पीछे एक बेहद गहरी साजिश सामने आई थी. पुलिस ने कहा था कि आम आदमी पार्टी का नेता और EDMC (पूर्वी दिल्ली नगर निगम) में तत्कालीन पार्षद ताहिर हुसैन ने दंगों में अहम भूमिका निभाई थी. उसका छोटा भाई शाह आलम भी गिरफ्तार किया गया था. ताहिर हुसैन ने दंगों के दौरान अपनी लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया था. उसे जांच के लिए जब्त किया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
northeast delhi Riots Court frames charges against ex Aap councilor tahir hussain in IB officer murder case
Short Title
'दिल्ली दंगे में पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन का था एक्टिव रोल', कोर्ट ने IB अफसर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tahir Hussain (Left) Ankit Sharma (Right)
Caption

Tahir Hussain (Left) Ankit Sharma (Right)

Date updated
Date published
Home Title

'दिल्ली दंगे में पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन का था एक्टिव रोल', कोर्ट ने IB अफसर मर्डर में भी धारा 302 में तय किया आरोप