डीएनए हिंदी: केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आइडिया ऑफ इंडिया को लेकर सवाल खड़े किया है. राहुल गांधी के गुजरात से पश्चिम बंगाल वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को घेरा है.
किरण रिजिजू ने कहा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विचारों के भारत का हिस्सा नहीं है पूर्वोत्तर. कांग्रेस नेता के लिए भारत पश्चिम बंगाल में ही समाप्त होता है. मेरे सुंदर राज्य अरुणाचल प्रदेश सहित भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा भारत को लेकर उनके विचार का हिस्सा नहीं है.'
For Shri Rahul Gandhi, India ends at West Bengal! The North East part of India, including my beautiful State of Arunachal Pradesh is not part of his idea of India. https://t.co/DrYApWFm7Y
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 11, 2022
Maqbool Bhat की बरसी पर नहीं बंद हुआ कश्मीर, सड़कों पर दिखी रौनक और बाजार भी खुले
क्या था राहुल गांधी का ट्वीट?
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था कि हमारे भारतीय संघ में एक शक्ति है. हमारी संस्कृतियों का संघ. हमारी विविधता का संघ. हमारी भाषाओं का संघ. हमारे लोगों का संघ. हमारे राज्यों का संघ. कश्मीर से केरल तक. गुजरात से पश्चिम बंगाल तक.भारत अपने सभी स्वरूपों में सुंदर है. भारत की भावना का अपमान मत करो.' राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर का जिक्र नहीं किया तो किरण रिजिजू ने उनके आइडिया ऑफ इंडिया को लेकर सवाल खड़ा किया.
There is strength in our Union.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2022
Our Union of Cultures.
Our Union of Diversity.
Our Union of Languages.
Our Union of People.
Our Union of States.
From Kashmir to Kerala. From Gujarat to West Bengal. India is beautiful in all its colours.
Don’t insult the spirit of India.
राहुल गांधी का किस ओर था इशारा?
कर्नाटक में हिजाब पर विवाद चल रहा है. राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों ने धार्मिक पोशाक पहनकर आने पर बैन लगा दिया है. मुस्लिम संगठनों ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताई है. यह मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है. यही वजह है कि राहुल गांधी ने ट्वीट में भारत की विविधता का जिक्र किया था.
और भी पढ़ें-
VIDEO कर्नाटक के कॉलेज में धार्मिक नारे लगाने वाली लड़की क्यों कर रही है हिंदुस्तान का शुक्रिया
VIDEO हर साल 11 फरवरी को हुर्रियत की तरफ से कश्मीर में बंद बुलाया जाता था लेकिन अब हालात बदल गए हैं
- Log in to post comments
किरण रिजिजू का Congress पर बड़ा हमला- राहुल गांधी के विचारों में भारत का हिस्सा नहीं पूर्वोत्तर