डीएनए हिंदी: Parthala Flyover Updates- उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में भी जल्द ही 'सिग्नेचर ब्रिज' (Noida Signature Bridge) शुरू हो जाएगा. नोएडा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Noida Extension) से जोड़ने वाले पृथला गोलचक्कर पर यह केबल सस्पेंशन ब्रिज दिल्ली में यमुना पर बने सिग्नेचर ब्रिज की तर्ज पर बनाया गया है. पृथला फ्लाईओवर (Parthala Flyover) ने ऑस्ट्रिया की वियना यूनिवर्सिटी का क्वालिटी चेक टेस्ट पास कर लिया है. यूनिवर्सिटी ने फ्लाईओवर का फटिक एंड अल्टीमेट टेंसटाइल स्ट्रेंथ टेस्ट किया है, जिसमें सभी मानकों पर जांचने के बाद इसे हरी झंडी दिखा दी गई है. इस टेस्ट की रिपोर्ट भी नोएडा अथॉरिटी को मिल गई है. ट्रैफिक पुलिस और नोएडा अथॉरिटी ने बुधवार को इसका संयुक्त निरीक्षण किया है. अब इस पर ट्रैफिक ट्रायल शुरू करने का फैसला होगा.

ट्रायल से पहले ट्रैफिक का दबाव चेक करेगी पुलिस

ट्रैफिक पुलिस फ्लाईओवर खोलने से पहले इस बात की स्टडी करेगी कि दोनों तरफ इसके बाद ट्रैफिक का दबाव कैसा रहेगा. ट्रायल के दौरान जाम की समस्या नहीं हो, इसके लिए यह ट्रायल सुबह-शाम को पीक ऑवर्स में नहीं किया जाएगा. दोपहर में वाहनों को इस पर गुजारकर टेस्ट किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ट्रायल 3 या 4 जून से शुरू हो सकता है.

95% काम पूरा, बीच में बने गेट पर लिखा गया नाम

फ्लाईओवर का 95% कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा हो चुका है. दोनों तरफ सड़क भी बन चुकी है. पुल के बीचोबीच बने गेट-कम-टावर पर पृथला ब्रिज का नाम भी लिख दिया गया है. गेट के पास ही दोबारा सड़क बनाई जानी है, जबकि लेन मार्किंग होनी है. इस फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच का सफर 35-40 मिनट तक कम हो जाएगा और जाम भी खत्म हो जाएगा.

600 मीटर लंबा है पुल, एक खंबे पर 28 केबल से अटैच

पृथला गोल चक्कर पर नोएडा से नोएडा एक्सटेंशन जाने के लिए बना यह 6 लेन का ब्रिज करीब 600 मीटर लंबा है. इसे बीच में गेटनुमा खंभे पर दोनों तरफ 28  केबल खींचकर अटैच किया गया है, जिससे यह मुंबई के वर्ली सी-लिंक और दिल्ली सिग्नेचर ब्रिज जैसा लुक देता है. इस पर ग्रेटर नोएडा की तरफ 207 मीटर लंबा और नोएडा की तरफ 287 मीटर लंबा रैंप बन रहा है. पुल में 220 गर्डर लगाए गए हैं, जबकि महज तीन पिलर बनाए गए हैं. दिसंबर, 2020 में शुरू हुआ इस पुल का काम जून 2022 में पूरा होना था, लेकिन कोरोना काल में काम बंद रहने के चलते इसकी डेडलाइन आगे बढ़ गई थी. हालांकि इसकी नई डेडलाइन 31 मार्च, 2023 थी, जो फिर से पूरी नहीं हो सकी है.

नोएडा के इन सेक्टर का सफर होगा आसान

सिग्नेचर ब्रिज के चालू होने के बाद नोएडा के सेक्टर 51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 और किसान चौक के निवासियों का सफर बेहद आसान हो जाएगा. इसके साथ ही फरीदाबाद या यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ से आकर गाजियाबाद, लोनी, बागपत जाने वाले ट्रैफिक का सफर भी बेहद कम हो जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Noida signature bridge clear vienna University test traffic trial start soon kab shuru hoga parthala flyover
Short Title
Noida News: 'सिग्नेचर ब्रिज' ने क्लियर किया वियना यूनिवर्सिटी टेस्ट, अब जल्द शुर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noida Signature Bridge: नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच बन रहे Parthala Flyover का 95% काम पूरा हो गया है.
Caption

Noida Signature Bridge: नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच बन रहे Parthala Flyover का 95% काम पूरा हो गया है.

Date updated
Date published
Home Title

Noida News: 'सिग्नेचर ब्रिज' ने क्लियर किया वियना यूनिवर्सिटी टेस्ट, अब जल्द शुरू होगा ग्रेनो-नोएडा के बीच पृथला फ्लाईओवर