डीएनए हिंदी: The Kashmir Files को लेकर सोशल मीडिया में जारी हलचल को कैश करने के लिए व्हाट्स ऐप पर कई फर्जी लिंक वायरल हो रहे हैं. मामला इतना गंभीर हो चुका है कि नोएडा पुलिस ने भी लोगों को सतर्क किया है. पुलिस का चेतावनी जारी की है कि फिल्म को डाउनलोड करने के लिए व्हाट्सऐप पर मिलने वाले लिंक्स पर क्लिक न करें.
पुलिस का कहना है कि साइबर चोर कुछ ऐसे लिंक्स भेज सकते हैं जिनमें आपको ऑन लाइन पेमेंट करने को कहा जा सकता है. मतलब यह कि फ्री फिल्म का लालच देकर आपकी बैंक डिटेल्स चुराई जा सकती हैं और बैंक खाता खाली हो सकता है.
नोएडा के एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने रणविजय सिंह ने बताया, जानकारी मिली है कि साइबर फ्रॉड करने वाले व्हाट्स ऐप के जरिए ऐसे लिंक शेयर कर रहे हैं जिनसे कि लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में तीन लोग इस तरह की शिकायत लेकर आ चुके हैं. इनमें तीनों को कुलमिलाकर 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
उन्होंने बताया कि शुरुआत में मोबाइल यूजर को इस बात की जानकारी नहीं होती कि बैंक अकाउंट हैक हो गया है. असलियत तब खुलती है जब मोटी-मोटी रकम निकलती हैं. साइबर सेल अधिकारी बलजीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि किसी चीज पर शक होने पर शिकायत करने के लिए साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें.
ये भी पढ़ें:
1- 'The Kashmir Files' से 'हैदर' तक, जरूर देखें कश्मीर पर आधारित ये टॉप 5 फिल्में
2- The Kashmir Files: कहां है असली बिट्टा कराटे, जिसने कश्मीर में किया था कत्ल-ए-आम
- Log in to post comments
The Kashmir Files फ्री में की डाउनलोड तो हो जाएगा अकाउंट खाली, पुलिस ने किया अलर्ट