डीएनए हिंदी: शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक सोसायटी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिससे एक परिवार में मातम पसर गया. नोएजा की एक सोसाइटी के में एक बच्चा बिल्डिंग की 8 वीं मंजिल से गिर गया. यह हादसा तब हुआ था जब, बच्चे के मां बाप घर पर तो मौजूद थे लेकिन उस दौरान सो रहे थे. बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और इस घटना के बाद पूरे परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, यूपी के नोएडा सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी की आठवीं मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी से शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब पांच साल का बच्चा गिर गया. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था और परिजन मासूम अक्षत चौहान को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल लेकर गए. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. बता दें कि घटना फ्लैट संख्या 801 की बालकनी से हुई थी, फ्लैट में प्रभात चौहान बेटा अक्षत, बेटी और पत्नी संग रहते हैं.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने नेहरू मेमोरियल का नाम बदलकर किया 'PM म्यूजियम', भड़की कांग्रेस ने बताया छोटी सोच
बच्चे की हो गई मौत और सोते रहे मां बाप
जानकारी के मुताबिक घटना के समय बच्चे के पिता, मां और बहन सो रहे थे. बच्चे के गिरने के बाद भी परिवार को पता नहीं चला, घटना के करीब 10 मिनट बाद सिक्योरिटी गार्ड को पूरी जानकारी हुई थी. बच्चे के घर का पता लगाने में 20 मिनट से ज्यादा लग गए थे. इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.
बालकनी तक कैसे पहुंचा बच्चा
परिवार हाइड पार्क सोसायटी के क्यू टावर के आठवें फ्लोर पर रहता है. सुबह करीब साढ़े पांच बजे अक्षत अचानक बालकनी में चला गया था. वहां लगी रेलिंग से वो नीचे गिर गया. हालांकि यह नहीं पता चला है कि बच्चा बॉलकनी तक कैसे पहुंचा था. जमीन पर गिरने की आवाज आने पर ग्राउंड फ्लोर के लोग बाहर आए और इसके बाद सोसायटी के अन्य लोग और सिक्योरिटी वहां पहुंची जिसके बाद उसके परिवार का पता चला.
यह भी पढ़ें- Biporjoy Cyclone: अब किस ओर बढ़ रहा तूफान, अपने फोन पर ऐसे कर सकते हैं चेक
रेलिंग में गैप ज्यादा होने के चलते
गौरतलब है कि बच्चे को पहले मरदलैंड अस्पताल लेकर गए और फिर वहां से कैलाश अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि बालकनी से बच्चा गिरा उसमें लगी रेलिंग 4.5 फीट की है और इसमें काफी गैप हैं जिसके चलते आशंका है कि इस गैप के चलते बच्चा गिर गया है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं IPS Rajesh Das, जिन्हें साथी IPS अफसर के यौन शोषण में मिली जेल की सजा
इस मामले में एसीपी सौम्या सिंह ने बताया कि परिवार सहित सभी घर के लोग सोए हुए थे. अक्षत चौहान कभी-कभी जल्दी जगकर घर के एरिया में घूमता रहता था. आज ग्रिल के ऊपर गमलों के लिए बनाई गई रेलिंग से आठवीं मंजिल से वह करीब 05.45 बजे गिर गया और इसके चलते ही उसकी मौत हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जब सो रहे थे मां बाप तब फ्लैट की बालकनी से गिरा बच्चा, नोएडा की इस बड़ी सोसायटी में सामने आई दर्दनाक घटना