डीएनए हिंदी: Noida News- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में एक और लिफ्ट हादसा हो गया है. दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-110 स्थित यथार्थ हॉस्पिटल की सर्विस लिफ्ट गुरुवार को अचानक तार टूटने के कारण गिर (Yatharth Hospital Lift Accident) गई है. इस हादसे के समय लिफ्ट के अंदर एक महिला समेत चार लोग सवार थे. चारों को गंभीर चोट आई है. उन्हें अस्पताल में ही भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. हालांकि चारों की हालत अब खतरे से बाहर है. नोएडा की फेस-2 थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और लिफ्ट गिरने के कारणों की जांच कर रही है. देर शाम तक किसी के खिलाफ इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था.

8 फुट ऊंचाई पर टूटी तार, ज्यादा ऊपर टूटती तो बड़ा हादसा होता

नोएडा पुलिस (Noida Police) के मुताबिक, हादसा हॉस्पिटल की मेन लिफ्ट में नहीं बल्कि सर्विस लिफ्ट में हुआ है, जिसका इस्तेमाल सामान लाने-ले जाने के लिए किया जाता है. कई बार हॉस्पिटल स्टाफ भी इस लिफ्ट का इस्तेमाल कर लेता है. लिफ्ट का एक्सीडेंट उसका तार टूट जाने के कारण हुआ है. पुलिस के मुताबिक, लिफ्ट का तार उस समय टूटा, जब वह जमीन से 8 फुट ऊपर थी. यदि लिफ्ट ज्यादा ऊंचाई पर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

हॉस्पिटल स्टाफ के मेंबर हैं चारों घायल

पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय लिफ्ट के अंदर सुखदेव माली, अर्जुन, सिद्धनाथ और सृष्टि श्रीवास्तव सवार थे. ये चारों हॉस्पिटल स्टाफ का ही हिस्सा हैं. चारों को चोट आई है, लेकिन चारों की हालत अब खतरे से बाहर है. 

लिफ्ट टूटने के कई हादसे, अब तक नहीं आया एक्ट

NCR में गाजियाबाद-नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटीज, मॉल्स से लेकर कई अन्य बिल्डिंग्स में पिछले कुछ महीने में लिफ्ट के कारण कई हादसे हो चुके हैं. कई बार लिफ्ट के अंदर लोग फंस चुके हैं. पिछले महीने लिफ्ट टूटने के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई थी. इन हादसों के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में लिफ्ट एक्ट लागू करने की घोषणा की थी. इस लिफ्ट एक्ट का मसौदा भी तैयार हो चुका है, जिसमें लिफ्ट में सवार होते ही सभी लोगों का एक्सीडेंटल बीमा हो जाने का प्रावधान है. साथ ही रखरखाव में लापरवाही के लिए सजा का भी प्रावधान है. हालांकि अब तक यह मसौदा विधानसभा में बिल के तौर पर पेश नहीं हो सका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Noida Lift Accident Updates yatharth hospital lift broken and falling 4 people injured in noida Uttar Pradesh
Short Title
नोएडा में यथार्थ हॉस्पिटल की लिफ्ट गिरी, महिला समेत चार लोग घायल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noida के यथार्थ हॉस्पिटल में लिफ्ट गिरने से घायल महिला.
Caption

Noida के यथार्थ हॉस्पिटल में लिफ्ट गिरने से घायल महिला.

Date updated
Date published
Home Title

नोएडा में यथार्थ हॉस्पिटल की लिफ्ट गिरी, महिला समेत चार लोग घायल

Word Count
425