Noida News: उत्तर प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लखनऊ (Lucknow) के बाद अब एक और शहर में 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नियम लागू करने की तैयारी कर ली गई है. इस बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके पर दिल्ली से सटे जिला गौतमबुद्धनगर में भी यह नियम लागू हो जाएगा. इसके बाद पेट्रोल पंपों पर केवल उन्ही टू्व्हीलर्स को पेट्रोल दिया जाएगा, जिस पर सवार दोनों शख्स हेलमेट लगाए हुए होंगे. इसे लेकर नोएडा में सभी पेट्रोल पंपों पर होर्डिंग लगाने और अगले सात दिन तक बाइक-स्कूटी सवारों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया है.
डीएम नोएडा ने जारी किए आदेश
गौतमबुद्ध नगर के एआरटीओ सियाराम के मुताबिक, जिला गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी यानी डीएम नोएडा ने बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने का नियम लागू करने का आदेश जारी कर दिया है. लोकल 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सियाराम ने बताया कि यह कवायद इस कारण की जा रही है, क्योंकि एक्सीडेंट में बिना हेलमेट के ही जान जाने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. इस कारण यह जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है.
जागरूकता अभियान में बताएंगे हेलमेट से जुड़ा कानून
ARTO ने बताया कि लोगों को वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करने को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए आरटीओ विभाग नोएडा ट्रैफिक पुलिस प्राधिकरण और NGO के जरिए लोगों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी देगा. टूव्हीलर ड्राइवर्स को केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 129 व ऊपर मोटरयान नियमावली 1998 के नियम 201 की जानकारी दी जाएगी, जिनके हिसाब से हर मोटरसाइकिल चालक और उसके पीछे बैठी सवारी के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (ISI) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार हेलमेट पहनना अनिवार्य है.
CCTV के जरिये की जाएगी कार्रवाई
ARTO ने यह भी बताया कि सभी पेट्रोल पंप संचालकों को अपने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है. इससे नियम तोड़ने वाले पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी. साथ ही बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने पर विवाद की स्थिति में यह तय हो पाएगा कि गलती किसकी है. इसके अलावा सड़कों पर भी ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट के चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाएगी.
यह भी पढ़ें- Lucknow News: 'बिना हेलमेट आए तो नो एंट्री' लखनऊ के सरकारी ऑफिस आने के लिए फॉलो करने होंगे कौन से नियम
योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उठाया जा रहा कदम
पिछले दिनों लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सड़क सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों की बैठक की थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई थी और सभी जगह रोड सेफ्टी के नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के आने वाले टूव्हीलर्स सवारों को पेट्रोल नहीं देने का नियम भी लागू करने को कहा था. पहले यह नियम प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लागू किए गए थे. अब इन्हें नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में लागू किया जा रहा है. इसके बाद इन्हें प्रदेश के बाकी जिलों में भी लागू किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'नो हेलमेट, नो पेट्रोल', लखनऊ के बाद अब यूपी के इस शहर में भी लागू होगा नियम