Nitish Kumar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अफसरों को फटकार लगाने का अंदाज भी गजब है. वे कब किस अधिकारी को क्या कहकर शर्म से पानी-पानी होने के लिए मजबूर कर दें, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. कई बार उनके इस अंदाज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं. अब फिर से उनका यही अंदाज देखने को मिला है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक इंजीनियर से भरे मंच पर हाथ जोड़कर कहते दिख रहे हैं कि कहें तो आपके पैर छू लेता हूं. यह कहने के बाद नीतीश बाकायदा पैर छूने के लिए आगे बढ़ते हुए भी दिखे. यह देखकर इंजीनियर उनसे ऐसा नहीं करने की विनती करते हुए पीछे की तरफ चलते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पूरी घटना का अपनी-अपनी तरह अंदाजा लगा रहे हैं, लेकिन असल बात क्या है, चलिए हम आपको बताते हैं.
जेपी गंगा पथ के उद्घाटन कार्यक्रम का है वीडियो
नीतीश कुमार बिहार की राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उद्घाटन समारोह के मंच पर बैठे नीतीश किसी बात पर जेपी गंगा पथ के प्रोजेक्ट मैनेजर IAS प्रत्यय अमृत से नाराज हो गए. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा करने में हो रही देरी के कारण नाराज थे. इसी कारण उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को इस अंदाज में जलील किया. उन्होंने इंजीनियरों से निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया. साथ ही हाथ जोड़कर उन्हें कहा,'कहिए तो हम आपके पैर छू लेते हैं, लेकिन आप बस इस प्रोजेक्ट का निर्माण तेजी से कीजिए.' इसके बाद नीतीश अपनी जगह से उठकर हाथ जोड़े हुए ही प्रोजेक्ट मैनेजर की तरफ बढ़ते दिखाई दिए जिसके बाद मैनेजर 'नहीं सर, नहीं सर' कहते हुए पीछे हट गए. इस दौरान बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद भी नीतीश के साथ मौजूद थे.
सीएम नीतीश कुमार मरीन ड्राइव के एक्सटेंशन के उद्घाटन के दौरान हुए अधिकारियों पर गर्म ,कहा कि लाइए हम आपका पैर पकड़ लेते हैं ।रोड बनाने वाले कंपनी के अधिकारी ने काम पूरा होने को लेकर कहा कि अगले साल इसे पूरा कर लेंगे ।नीतीश कुमार ने कहा इस साल ही पूरा करिए काम ।
— Raman Rai (@journal_raman) July 10, 2024
#Nitishkumar pic.twitter.com/hevhW9bX8O
पटना को जाम से मुक्ति दिलाएगा जेपी गंगा पथ
जेपी गंगा पथ को नीतीश कुमार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कहा जाता है. उनका दावा है कि इसके पूरा होने के बाद पटना में जाम खत्म हो जाएगा. जेपी गंगा पथ करीब 21.5 किलोमीटर लंबा पुल है, जिसका निर्माण दीघा से दीदारगंज के बीच गंगा के ऊपर किया जा रहा है. इसके तीसरे फेज के उद्घाटन कार्यक्रम में ही नीतीश कुमार निर्माण में हो रही देरी को लेकर भड़के हैं. इस दौरान इस प्रोजेक्ट के करीब 3.4 किलोमीटर लंबे हिस्से का लोकार्पण भी किया गया है.
#WATCH | On the expansion of Marine Drive in Patna, Bihar CM Nitish Kumar says "It will be very helpful for people to travel to Patna after the construction is completed. It will save people's time and it will be convenient for someone coming from the Northern side..." pic.twitter.com/UeGUvcdgm7
— ANI (@ANI) July 10, 2024
विधानसभा चुनाव से पहले प्रोजेक्ट पूरा करना चाहते हैं नीतीश
नीतीश निर्माण में हो रही देरी पर इसलिए नाराज थे, क्योंकि उनकी योजना इस पुल को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले पूरा करा लेने की है. बिहार में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं. नीतीश का मानना है कि यदि यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है तो उसका लाभ नीतीश की पार्टी जदयू को मिलेगा. इससे पहले भी वे हर बार विधानसभा चुनाव से पहले कुछ खास प्रोजेक्ट पूरे कराकर जनता को लुभाते रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'कहें तो आपके पैर छू लूं' हाथ जोड़कर भरे मंच से इंजीनियर को ये क्यों कहने लगे NItish Kumar, देखें VIDEO