Bihar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कब क्या कर जाएं, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. अब एक बार फिर उन्होंने उस समय सभी को हैरान कर दिया, जब चित्रगुप्त पूजा के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के मंच पर उन्होंने एक भाजपा नेता के पैर छू लिए. उन्होंने ऐसा काम करते हुए सभी को हैरान कर दिया. नीतीश के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर सभी लोग उनकी बेहद तारीफ कर रहे हैं.
पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के छुए नीतीश ने पैर
नीतीश पटना के आदि चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. उनके साथ मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा भी मौजूद थे. सिन्हा ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मंच से नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले खस्ताहाल इस मंदिर पर नीतीश कुमार ने ध्यान दिया और इस मंदिर का स्वरूप बदल दिया. मंदिर के मौजूदा स्वरूप का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद कहता हूं. नीतीश कुमार यह सुनकर बेहद खुश हुए और तत्काल सम्मान के तौर पर मंच पर ही खड़े होकर आरके सिन्हा के पैर छू लिए.
आज नीतीश कुमार ने चित्रगुप्त पूजा के दिन पूर्व सांसद आर के सिन्हा का पैर छू आशीर्वाद लिया. pic.twitter.com/0iptrv4fDO
— Gyaneshwar (@Gyaneshwar_Jour) November 3, 2024
पहला मौका नहीं है नीतीश के पैर छूने का
नीतीश कुमार का किसी के पैर छूने का यह पहला मौका नहीं है. कई बार वे बिहार में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जलील करने के लिए भी उनके पैर छूने की कोशिश करते हुए देखे गए हैं. हाल ही में एक इंजीनियर पर नाराज होते हुए उनके पैर छूने की कोशिश का वीडियो तो बेहद वायरल हुआ था. इसके अलावा नीतीश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उन्हें सम्मान देते हुए भी देखा गया है.
2,500 साल पुराना है पटना का आदि चित्रगुप्त मंदिर
आरके सिन्हा ने जिस आदि चित्रगुप्त मंदिर का जीर्णोद्धार करने के लिए नीतीश कुमार की तारीफ की है, वो करीब 2,500 साल पुराना है. नौजर घाट के पास स्थित इस मंदिर को कायस्थ धाम के नाम से भी जाना जाता है. इसकी स्थापना चाणक्य के समकालीन मुद्राराक्षस ने की थी. इस मंदिर में 16वीं सदी की काली बेसाल्ट पत्थर की भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति है, जिसे कायस्थ समुदाय अपना कुल देवता मानते हैं. इस मंदिर का इतिहास मुगल बादशाह अकबर से भी जुड़ा हुआ है. अकबर के वित्त मंत्री राजा टोडरमल ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था. इसके बाद महाराजा भूपनारायण सिंह ने इस मंदिर को नक्काशीदार पत्थरों से सजाया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऐसा क्या हुआ, जो सीएम नीतीश कुमार ने पटना में भरे मंच पर छुए भाजपा नेता के पैर, Video