डीएनए हिंदी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने एक बार फिर मुलाकात की है. इस मीटिंग का एजेंडा तो जातिगत जनगणना था लेकिन महीने भर में इन दो नेताओं की दो बार मुलाकात ने राजनीतिक चर्चा को हवा दे दी है. जातिगत जनगणना के नाम पर दोनों नेताओं एक ही राग अलाप रहे हैं इस वजह से इन चर्चाओं को और दम मिल रहा है.
बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. कहा गया कि तेजस्वी यादव बिहार में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नीतीश कुमार से मिलने गए थे. इस मुलाकात से ठीक पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि वह हर हाल में बिहार में जातिगत जनगणना चाहते हैं और इसे पूरा करवाने के लिए वह अपना प्रयास जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें- Raj Thackeray को छेड़ा तो जलेगा महाराष्ट्र, MNS कार्यकर्ताओं ने उद्धव सरकार को धमकी!
एक महीने में दो बार मिले Nitish Kumar और Tejaswi Yadav
पहले इफ्तार पार्टी और अब जातिगत जनगणना, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने एक महीने के दौरान दो बार मुलाकात की है. जातिगत जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही लाइन में दिख रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा था कि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना नहीं करेगी लेकिन राज्य सरकारों को इसकी अनुमति है. तेजस्वी यादव भी वही मुद्दा उठा रहे हैं. इस सबसे इतर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की दो मुलाकातें राजनीति के बारे में भी इशारा कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- NCP ने किया BJP का समर्थन! कांग्रेस बोली- हमारी पीठ में छुरा घोंपा
नीतीश कुमार पर सॉफ्ट दिखे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने पहले कहा था कि वह जातिगत जनगणना करवाने के लिए बिहार से दिल्ली तक की पदयात्रा करेंगे. हालांकि, नीतीश कुमार से मिलने के बाद तेजस्वी ने सीएम का बचाव करते हुए कहा कि सबका अपना-अपना तरीका होता है काम करने का, मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह जातीय जनगणना करवाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही जातीय जनगणना के मुद्दे पर एक ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाएगी. तेजस्वी ने फिलहाल अपनी पदयात्रा को कैंसल कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Raj Thackeray की अयोध्या यात्रा पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान
करीब आ रहे तेजस्वी यादव और नीतीश?
बीजेपी से तनाव के बीच नीतीश कुमार ने दो बार तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. धुर विरोधी नेताओं के इस तरह मिलने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है. नीतीश कुमार का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड देखकर कहा भी जा रहा है कि संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. दूसरी तरफ, तेजस्वी यादव भी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि वह सत्ता में आ सकें. बीजेपी भी इन मुलाकातों पर नजर बनाए हुए है. हालांकि, अभी दोनों पार्टियों की ओर से इस बात के स्पष्ट संकेत नहीं दिए गए हैं कि दोनों पार्टियां साथ आ रही हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Caste Census: फिर मिले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, जातिगत जनगणना पर चर्चा के बाद सियासी सरगर्मियां हुईं तेज