डीएनए हिंदी: खेती-किसानी के मुद्दे पर बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत तमाम वरिष्ठ नेता बैठे थे. इसी दौरान मंच पर भाषण देने आए एक किसान ने अंग्रेजी में बोलना शुरू किया तो सीएम नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने मंच से ही पूछ लिया कि ये इंग्लैंड है क्या? उन्होंने कहा कि खेती-किसानी आम आदमी करता है और तुम आम आदमी के लिए अंग्रेजी में भाषण दे रहे है, आम आदमी तो हिंदी ही समझता है न? इसके बाद मंच पर और नीचे बैठे लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.

मंच पर भाषण देने आए किसान ने अंग्रेजी में बोलना शुरू किया तो सीएम नीतीश कुमार ने टोक दिया. इस पर किसान ने जवाब दिया, 'नहीं सर विदेश से नहीं आया, बिल्कुल शुद्ध बिहारा हूं.' इसके बाद नीतीश कुमार बोले, 'बिहार की संस्कृति और अपने देश की संस्कृति सब को बिल्कुल भूल जाइएगा क्या? कैसा लग रहा है ये सब फालतू का बात बोलते हुए?'

यह भी पढ़ें- फीडबैक यूनिट केस में मनीष सिसोदिया के खिलाफ चलेगा मुकदमा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

अंग्रेजी बोलने पर भड़क गए नीतीश कुमार
फिर नीतीश कुमार ने किसान से आगे कहा, 'अरे आप खेती करते हैं, खेती तो आम आदमी करता है न! आपको यहां बुलाया गया है सुझाव देने के लिए तो आप आधा अंग्रेजी बोल रहे हैं. इंग्लैंड है ये? भारत है न जी, बिहार है ये. अब बोलिए.' नीतीश कुमार के इतना बोलते ही मंच पर बैठे नेताओं ने जोरदार ठहाका लगाया और नीचे बैठे लोगों ने भी ताली बजाकर नीतीश कुमार का समर्थन किया.

यह भी पढ़ें- 'यूपी में का बा' फेम नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने भेज दिया नोटिस, जानिए क्या है वजह

नीतीश कुमार ने आगे कहा, 'हम देख रहे हैं कि जब से ये कोरोना आया है, तब से ये सब कुछ ज्यादा ही होने लगा है. हर कोई मोबाइल में ही देखता रहता है और अपना भाषा-संस्कृति सब भूल रहा है. आप बोल ठीक रहे हैं लेकिन जरा अपने राज्य की भाषा में बोलिए न.' इसके बाद किसान ने उनसे माफी मांगी और हिंदी में बोलना शुरू कर दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nitish kumar gets angry over english speaking farmer asks if this is england
Short Title
अंग्रेजी में बोल रहा था किसान, भड़क गए नीतीश कुमार, 'ये इंग्लैंड है क्या?'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (तस्वीर-PTI)
Caption

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

अंग्रेजी में बोल रहा था किसान, भड़क गए नीतीश कुमार, 'ये इंग्लैंड है क्या?'