डीएनए हिंदी: खेती-किसानी के मुद्दे पर बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत तमाम वरिष्ठ नेता बैठे थे. इसी दौरान मंच पर भाषण देने आए एक किसान ने अंग्रेजी में बोलना शुरू किया तो सीएम नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने मंच से ही पूछ लिया कि ये इंग्लैंड है क्या? उन्होंने कहा कि खेती-किसानी आम आदमी करता है और तुम आम आदमी के लिए अंग्रेजी में भाषण दे रहे है, आम आदमी तो हिंदी ही समझता है न? इसके बाद मंच पर और नीचे बैठे लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.
मंच पर भाषण देने आए किसान ने अंग्रेजी में बोलना शुरू किया तो सीएम नीतीश कुमार ने टोक दिया. इस पर किसान ने जवाब दिया, 'नहीं सर विदेश से नहीं आया, बिल्कुल शुद्ध बिहारा हूं.' इसके बाद नीतीश कुमार बोले, 'बिहार की संस्कृति और अपने देश की संस्कृति सब को बिल्कुल भूल जाइएगा क्या? कैसा लग रहा है ये सब फालतू का बात बोलते हुए?'
यह भी पढ़ें- फीडबैक यूनिट केस में मनीष सिसोदिया के खिलाफ चलेगा मुकदमा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
#WATCH | "Farming is being done by a common man, you are called here to give suggestions but you are speaking in English. Is it England? This is India & it's Bihar...": Bihar CM Nitish Kumar interrupts a farmer while latter was delivering a speech during an event in Patna (21.02) pic.twitter.com/AUhzAlCnfU
— ANI (@ANI) February 21, 2023
अंग्रेजी बोलने पर भड़क गए नीतीश कुमार
फिर नीतीश कुमार ने किसान से आगे कहा, 'अरे आप खेती करते हैं, खेती तो आम आदमी करता है न! आपको यहां बुलाया गया है सुझाव देने के लिए तो आप आधा अंग्रेजी बोल रहे हैं. इंग्लैंड है ये? भारत है न जी, बिहार है ये. अब बोलिए.' नीतीश कुमार के इतना बोलते ही मंच पर बैठे नेताओं ने जोरदार ठहाका लगाया और नीचे बैठे लोगों ने भी ताली बजाकर नीतीश कुमार का समर्थन किया.
यह भी पढ़ें- 'यूपी में का बा' फेम नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने भेज दिया नोटिस, जानिए क्या है वजह
नीतीश कुमार ने आगे कहा, 'हम देख रहे हैं कि जब से ये कोरोना आया है, तब से ये सब कुछ ज्यादा ही होने लगा है. हर कोई मोबाइल में ही देखता रहता है और अपना भाषा-संस्कृति सब भूल रहा है. आप बोल ठीक रहे हैं लेकिन जरा अपने राज्य की भाषा में बोलिए न.' इसके बाद किसान ने उनसे माफी मांगी और हिंदी में बोलना शुरू कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंग्रेजी में बोल रहा था किसान, भड़क गए नीतीश कुमार, 'ये इंग्लैंड है क्या?'