डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां पेट्रोल की कीमतें घटा सकती हैं. पेट्रोल, महज 15 रुपये प्रति लीटर मिल सकता है. नितिन गडकरी के इस बयान पर लोगों को भरोसा भले ही न हो लेकिन उन्होंने इसका प्लान समझा दिया है.
नितिन गडकरी ने कहा है कि जल्द ही सभी गाड़ियां किसानों की ओर से उत्पादित इथेनॉल से चलेंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार की मानसिकता है कि किसान न केवल 'अन्नदाता' बनें, बल्कि 'ऊर्जादाता' भी बनें. सभी वाहन अब किसानों द्वारा उत्पादित इथेनॉल से चलेंगे. अगर औसतन 60% इथेनॉल और 40% बिजली ली जाए तब पेट्रोल 15 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा और लोगों को फायदा होगा.'
इसे भी पढ़ें- अजित पवार ने छीनी शरद पवार से NCP, 'चाचा और भतीजे की लड़ाई में कौन है किसके साथ? देखें लिस्ट
प्रदूषण में आएगी कमी, बढ़ेगी किसानों की आमदनी
नितिन गडकरी ने कहा, 'ऐसे में प्रदूषण में कमी आएगी और भारत का भारी भरकम आयात बिल भी कम हो जाएगा. तेल का आयात 16 लाख करोड़ रुपये का है, यह पैसा किसानों के घरों में जाएगा.'
यह पहली बार नहीं है जब नितिन गडकरी ने यह प्लान लोगों को समझाया हो. इससे पहले भी, नितिन गडकरी ने कहा था कि इथेनॉल से चलने वाले वाहनों के आने से ईंधन की कीमतें संभावित रूप से कम हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- अजित पवार ने निकाली सालों पुरानी भड़ास, शरद पवार को याद दिलाईं सारी 'गलतियां'
इथेनॉल प्लांट्स हैं गडकरी को कई उम्मीदें
पिछले महीने नागपुर में एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा था कि वह अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैमरी कार लॉन्च करेंगे, जो 100 फीसदी इथेनॉल पर चलेगी और 40 फीसदी बिजली भी पैदा करेगी. अगर आप इसकी तुलना पेट्रोल से करेंगे तो यह 15 रुपये प्रति लीटर होगा क्योंकि इथेनॉल की दर 60 रुपये है जबकि पेट्रोल की दर 120 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही यह 40 प्रतिशत बिजली पैदा करेगा. औसत 15 रुपये प्रति लीटर होगा.'
क्या है इथेनॉल?
नितिन गडकरी इथेनॉल की वकालत एक अरसे से करते रहे हैं. इथेनॉल को बायोमास के तौर भी जाना जाता है. यह भी तेल की तरह ज्वलनशील है. इसका इस्तेमाल, गाड़ियों में किया जा सकता है. यह एक जल रहित एथिल अल्कोहल है. इसे यह गन्ना, मक्का, गेहूं जैसी फसलों से तैयार किया जा सकता है. इसमें हाई स्टार्च होता है. देश में फिलहाल इथेनॉल का उत्पादन मुख्य रूप से गन्ने से किया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
15 रुपये प्रति लीटर मिलने लगेगा पेट्रोल लेकिन कैसे? नितिन गडकरी ने समझाया प्लान