डीएनए हिंदी: गर्मी का मौसम शुरू होते ही देश के कई इलाकों में पानी की किल्लत भी होने लगती है. कुछ दिन पहले जहां राजस्थान से ऐसी ही खबर आई थी, अब वहीं महाराष्ट्र के नासिक में भी यही हाल है. नासिक के गांव दांडीची में लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं. स्थिति यह है कि नई-नई शादी करके आईं महिलाएं अपना ससुराल छोड़ने को मजबूर हो रही हैं. अब इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी संज्ञान लिया है. इसके महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को नोटिस जारी किया गया है.
ससुराल छोड़ रही हैं महिलाएं
नासिक के दांडीची गांव में पानी की कमी के चलते अब महिलाओं को अपना ससुराल छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है. दरअसल इस गांव की महिलाओं को हर साल गर्मी के मौसम में लंबी दूरी तय करके पानी लाना पड़ता है. इस बार जहां से पानी लाया जाता है, वह जगह भी सूख गई है. हर साल यहां मार्च से जून तक पानी की किल्लत रहती है. यही वजह है कि लोग इस गांव में बेटी की शादी करने से भी कतराते हैं. बताया जाता है कि महिलाओं को एक पानी का मटका भरने के लिए तीन घंटे का समय देना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: हिंदू बहनों ने ईदगाह बनाने के लिए दे दी एक करोड़ की जमीन, हैरान कर देगी वजह
नासिक के एक गांव में महिलाओं को ससुराल छोड़ने के लिए मजबूर करने वाली रिपोर्ट पर एनएचआरसी ने महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को नोटिस जारी किया।
— NHRC India (@India_NHRC) May 4, 2022
देखें: https://t.co/XjTa9kKeXO
मानव अधिकारों का उल्लंघन
एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पानी की घोर कमी को लेकर महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को नोटिस जारी किया है. एनएचआरसी ने इसे मानवाधिकार का उल्लंघन करार दिया है. आयोग ने इसे मूलभूत अधिकार का उल्लंघन माना है. मानवाधिकार आयोग का कहना है कि कई तरह के प्रयासों के बाद भी लोगों तक अगर पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है, तो इसका मतलब है कि जमीनी स्तर पर हालात जस के जस हैं.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली के बाद इन राज्यों में भी बारिश के आसार, तपती गर्मी से मिलेगी राहत
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
इस गांव में ससुराल छोड़ने पर मजबूर महिलाएं, NHRC ने भेजा नोटिस