Noida Police New Year Eve Offer: नए साल की पूर्व संध्या का खुमार हर तरफ चढ़ा हुआ है. कुछ देर बाद साल 2024 खत्म हो जाएगा और उसकी जगह साल 2025 अपना दरवाजा खोलकर सभी का स्वागत करेगा. ऐसे में हर कोई उसका स्वागत करने को बेताब है. जगह-जगह जश्न मनाए जा रहे हैं. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा (Noida) में भी नए साल के स्वागत की कई जगह खास तैयारियां की गई हैं. लोग सड़कों पर घूम रहे हैं. नोएडा में नए साल की पूर्व संध्या यानी मंगलवार (31 दिसंबर) को जश्न मना रहे लोगों के लिए पूरी रात शराब की दुकानें खोलकर रखने की तैयारी की गई है. ऐसे में लोगों के नशे में टल्ली होकर घूमने की संभावना हैं, जिससे एक्सीडेंट की भी संभावनाएं बन सकती हैं. ऐसे में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने भी खास तैयारी की है. नोएडा पुलिस Don't Drink and Drive नियम को फॉलो कराने के लिए शराब के नशे में मदहोश लोगों को टैक्सी सर्विस उपलब्ध कराएगी. इसके लिए पूरे शहर में करीब 3,000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
क्या कर रही है नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस ने न्यू ईयर इव पर पियक्कड़ों का धमाल रोकने के लिए कुछ खास तैयारियां की हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने बार और रेस्टोरेंट ऑनर्स को भी अपने साथ जोड़ा है. नोएडा पुलिस ने नशे में ज्यादा चूर हो गए लोगों को टैक्सी सर्विस उपलब्ध कराएगी. यह काम इसलिए किया जा रहा है ताकि नशे में पीकर गाड़ी चलाने वाले लोग उनके लिए खतरा ना बन जाएं जो पूरे होश में गाड़ियां चला रहे हैं. नोएडा के DCP राम बदन सिंह के मुताबिक, हमने सुरक्षा के अहम इंतजाम किए हैं, जिनमें ड्रोन सर्विलांस और स्पेशल कैब व ऑटो सर्विसेज भी शामिल हैं. यह काम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है. बार और रेस्टोरेंट मालिकों को भी ज्यादा नशे में चूर लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद करने की जिम्मेदारी दी गई है.
एक्स्ट्रा टाइम तक खोली जा रही हैं शराब की दुकानें
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नए साल की पूर्व संध्या को ध्यान में रखते हुए शराब की दुकानों को अतिरिक्त समय तक खोलने की इजाजत दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खोली गई हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा कड़ी और चुस्त रखने के लिए पुलिस के 3,000 जवानों के साथ ही पीएसी की 7 कंपनियां अलग-अलग इलाकों में तैनात की गई हैं. मॉल्स को भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. खासतौर पर मॉल्स को पार्किंग जोन्स में सिक्योरिटी बढ़ाने और महिलाओं के वॉशरूम के करीब स्टाफ की उपस्थिति बढ़ाने को कहा गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'नशे में टल्ली हो तो हम देंगे टैक्सी' नए साल के स्वागत में Noida Police का 'पियक्कड़ों' को खास ऑफर