डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. तड़के जब एक घर में लोगों की आंख खुली तो उन्होंने खुद को लपटों में घिरा पाया. इस भीषण अग्निकांड में 7 लोगों की जान चली गई. पहले कहा जा रहा था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है.
इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में 50 से ज्यादा CCTV फुटेज को खंगाला तो सच्चाई सामने आई. पुलिस आयुक्त ने कहा, जांच में पता चला है कि एक युवक ने स्कूटी में आग लगाई थी जिसने बाद में गंभीर रूप ले लिया और पूरी बिल्डिंग में फैल गई. जिससे 7 लोगों की मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें: अचानक धू-धूकर जलने लगा Delhi का रेलवे गोदाम, इलाके में उठा धुएं का गुबार, देखें Video
यह है मामला
पुलिस के अनुसार, युवक का नाम संजय उर्फ शुभम दीक्षित है. युवक का युवती से पहले भी विवाद हो चुका था, जिस वजह से युवक ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा, मुख्य रूप से आरोपी का एक लड़की के साथ पैसे और एकतरफा प्रेम विवाद था. वह उससे शादी करना चाहता था. दोनों के बीच पहले भी दो बातों को लेकर कहासुनी हो चुकी है. उसने लड़की को धमकाया और स्कूटी में आग लगा दी.
पुलिस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. हत्या की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही किया जाएगा. आरोपी को गिरफ़्तार करने के लिए हमारी टीमें पूरी कोशिश कर रही हैं. लड़की सुरक्षित और खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें: Tajinder Bagga की देर रात 12 बजे हुई मजिस्ट्रेट के सामने पेशी, शरीर पर मिले चोट के निशान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
इंदौर अग्निकांड में नया मोड़, एकतरफा प्रेम में जला दिए 7 लोग