डीएनए हिंदीः यह बात जगजाहिर है कि मोटापा कई बीमारियों को दावत दे सकता है. देश की आधी से ज्यादा आबादी को दिल की बीमारी का खतरा है. इसकी एक बड़ी वजह हाई ब्लड प्रेशर और मोटापा ही है. हाल ही में हुए एक सर्वे के नतीजे दिल्ली के लोगों में इस तरह की बीमारी के बढ़ने की ओर संकेत दे रहे हैं.  

दरअसल मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और चेन्नई में एक सर्वे किया गया. इन चार शहरों में किए गए सर्वे में सबसे ज्यादा मोटे लोग दिल्ली में पाए गए हैं. सर्वे में कुल 1,461 लोग शामिल हुए. इनमें 77 प्रतिशत पुरुष और 23 प्रतिशत महिलाएं थीं. बताया गया कि मोटे लोगों में ब्लड प्रेशर का खतरा 41 प्रतिशत ज्यादा होता है. साथ ही अगर BMI ज्यादा है तो हाईबीपी (High BP) का खतरा भी बढ़ जाता है. 

क्या कहते हैं नतीजे?
दिल्ली में रहने वाले 26 से 40 वर्ष के 46 प्रतिशत लोगों को हार्ट अटैक का खतरा है. सर्वे के मुताबिक, 38 प्रतिशत लोगों का मोटापा इतना ज्यादा है कि वो बीमारी की कैटेगरी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली में हाई बीपी के शिकार भी सबसे ज्यादा मिले. 

दिल्ली के 23 प्रतिशत तो मुंबई में 15 प्रतिशत लोगों में हाई बीपी की समस्या पाई गई. सर्वे करने वाली कंपनी के मुताबिक, कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों का लाइफस्टाइल ज्यादा खराब है.

ये भी पढ़ें- आज दोपहर 1 बजे से 4.30 तक बंद रहेगी इस Bank की सेवाएं, नहीं होगा कोई काम

कैसे नापें BMI?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, अगर महिलाओं का कमर का घेरा 35 इंच और पुरुषों का 40 इंच से ज्यादा हो तो इसे मोटापा समझ लेना चाहिए. इसके अलावा अगर आपका बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 24 से ज्यादा है तो आप मोटे हैं. बीएमआई 30 से ज्यादा है तो आपको सर्जरी करवानी पड़ सकती है. 

(इनपुट- पूजा मक्कड़)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
New survey revealed people of delhi are the most obese
Short Title
Delhi होती जा रही और 'मोटी', अभी ना संभले लोग तो घेर लेंगी ये गंभीर बीमारियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चार शहरों में किए गए सर्वे में सबसे ज्यादा मोटे लोग दिल्ली में पाए गए हैं.
Date updated
Date published
Home Title

Delhi होती जा रही और 'मोटी', अभी ना संभले लोग तो घेर लेंगी ये गंभीर बीमारियां