NEET Paper Solver Gang Arrest: देश के मेडिकल कॉलेजों में ए़डमिशन के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) यानी NEET UG में भी पेपर सॉल्वर गैंग एक्टिव हैं. इस बात का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किया है. 5 मई को हुए NEET UG एग्जाम में भी यह गैंग सेंध लगाने में सफल हो गया था, लेकिन दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ ने राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव पेपर सॉल्वर गैंग के लिए सॉल्वर के तौर पर काम करने वाले दो MBBS स्टूडेंट्स दबोच लिए. इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर गैंग को चलाने वाले दो मास्टरमाइंड नोएडा (Noida News) के एक होटल से गिरफ्तार पकड़े गए हैं. नीट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को देश में सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जिसमें हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं.

5 मई को एग्जाम में पकड़े गए थे दो सॉल्वर

इस साल नीट यूजी एग्जाम 5 मई को आयोजित किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी के भारतीय विद्या भवन मेहता विद्यालय (Bhartiya Vidya Bhavan Mehta Vidyalaya) में बनाए गए एग्जाम सेंटर पर दो स्टूडेंट्स का बायोमेट्रिक डाटा एग्जाम रिकॉर्ड से मैच नहीं हुआ. दोनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया था. इन दोनों के नाम सुमित मंडोलिया और कृष्णा केसवानी हैं. दोनों सरकारी मेडिकल कॉलेज के MBBS स्टूडेंट्स हैं, जिन्हें पैसे का लालच देकर पेपर सॉल्वर के तौर पर एग्जाम में शामिल किया गया था.

ऐसे पकड़े गए गिरोह के दो मास्टरमाइंड

नई दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने DCP देवेश कुमार माहला के नेतृत्व में इस मामले की जांच शुरू की थी. इस टीम ने इस केस में शामिल संदिग्ध लोगों की तलाश में दिल्ली, अलवर, जयपुर और नोएडा में कई रेड की थीं. ये रेड टेक्नीकल सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर की गई थीं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सुमित और कृष्णा ने इस गैंग को चलाने वाले दो मास्टरमाइंड प्रभात कुमार और किशोर लाल की पहचान की थी. इसके बाद दोनों की तलाश शुरू की गई, जिसमें दोनों को नोएडा के एक होटल में दबोच लिया गया है. इन लोगों के कब्जे से चार मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है.

यह है पकड़े गए चारों आरोपियों का प्रोफाइल

  • किशोर लाल: राजस्थान के जोधपुर निवासी किशोर लाल की उम्र 27 साल है और वह मेडिकल स्कूल एडमिशन के लिए कंसल्टेंट के तौर पर काम करता है. इसी की आड़ में किशोर का काम टॉप-परफॉर्मिंग स्टूडेंट्स की पहचान करने के बाद उन्हें एग्जाम में गड़बड़ी करने के लिए मोटी रकम देकर अपने साथ मिलाना है. 
  • प्रभात कुमार: बिहार के पटना निवासी प्रभात कुमार की उम्र 37 साल है. उसे भी किशोर के साथ नोएडा के होटल से गिरफ्तार किया गया है. प्रभात पहले एक कोचिंग एकेडमी चलाता था, जो घाटा होने के कारण उसे बंद करनी पड़ी थी. अब वह किशोर के साथ नीट यूजी पास करने के इच्छुक छात्र तलाशकर उनके मां-बाप से डील करने का काम करता है.
  • सुमित मंडोलिया: राजस्थान के जयपुर का निवासी सुमित मंडोलिया इस समय पश्चिम बंगाल के एक मेडिकल कॉलेज में MBBS सेकंड ईयर में पढ़ रहा है.
  • कृष्णा केसवानी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का निवासी कृष्णा केसवानी इस समय उत्तराखंड के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है.

बिहार में भी पकड़े गए थे 13 'नकली' स्टूडेंट्स

बिहार में भी 5 मई से पहले पुलिस ने नीट एग्जाम पेपर लीक केस का खुलासा किया था. बिहार पुलिस ने 13 लोगों को दबोचा था, जिनमें 4 एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स और बाकी उनके परिवार के सदस्य थे. इन सभी पर नीट एग्जाम पेपर लीक करने की कोशिश का आरोप है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
NEET Paper Solver gang busted by delhi police 2 mbbs student arrested from noida Read Delhi Crime News
Short Title
NEET Paper Solver Gang का खुलासा, Delhi Police ने दबोचे दो MBBS पेपर सॉल्वर समेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NEET UG
Date updated
Date published
Home Title

NEET Paper Solver Gang का खुलासा, Delhi Police ने दबोचे दो MBBS पेपर सॉल्वर समेत 4 लोग

Word Count
639
Author Type
Author