NEET Paper Leak: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS व BDS में प्रवेश दिलाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NEET-UG 2024) को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है. खासतौर पर बिहार में एग्जाम से पहले ही पेपर लीक होने का खुलासा होने के बाद हंगामा मचा हुआ है. अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, पुलिस जांच में पता चला है कि इस पूरे पेपर लीक गिरोह के पीछे बाप-बेटे की एक जोड़ी मास्टरमाइंड की भूमिका निभा रही है. बिहार के नालंदा में ही बैठकर बाप-बेटे की यह जोड़ी पूरे देश में पेपर लीक कराने का नेटवर्क चला रही है. इन दोनों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है. उधर, इस मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOU) आज (मंगलवार 18 जून) उन अधजले एग्जाम पेपर का मिलान कराएगी, जो बिहार पुलिस को छापेमारी के दौरान मिले थे. इसके लिए EOU की टीम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के दफ्तर जाकर ऑरिजनल एग्जाम पेपर हासिल करेगी.

आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं इस मामले के सभी ताजा अपडेट्स-

1. पेपर कहीं भी लीक हो, नालंदा के बाप-बेटे का नाम रहता है शामिल

नीट-यूजी पेपर लीक (NEET 2024 Paper Leak) मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. बिहार के नालंदा निवासी संजीव मुखिया और उसका बेटा शिव इस बिहार पेपर लीक के मास्टरमाइंड पाए गए हैं. दरअसल ये दोनों पूरे देश में पेपर लीक गिरोह चला रहे हैं. उनका नाम नीट पेपर लीक से पहले भी कई अलग-अलग राज्यों में लीक हुए सरकारी भर्तियों के एग्जाम पेपर के दौरान भी सामने आ चुका है. संजीव मुखिया और उसका बेटा शिव उर्फ बिट्टू का देशभर में नेटवर्क है. देश में कहीं भी और किसी भी परीक्षा का पेपर लीक हो, उसमे संजीव और उसके बेटे का नाम जरूर जांच में सामने आता है. 


यह भी पढ़ें- जले हुए मिले थे NEET 2024 के एग्जाम पेपर, गिरफ्तारी भी हुई, फिर भी उठ रहे कई सवाल


2. आज NTA से ऑरिजनल एग्जाम पेपर लेने जाएगी EOU टीम

NEET के अधजले एग्जाम पेपर का मिलान करने के लिए EOU आज NTA दफ्तर जाने की तैयारी में है. NTA की तरफ से अब तक बिहार पुलिस की EOU को कोई सहयोग नहीं दिया गया है. EOU की तरफ से ऑरिजनल एग्जाम पेपर मिलान के लिए उपलब्ध कराए जाने के आग्रह का भी NTA ने कोई जवाब नहीं दिया है. EOU की दो सदस्यीय टीम पहले दिल्ली में NTA के हेडक्वार्टर जाकर वहां ऑरिजनल एग्जाम पेपर मांगेगी. इस एग्जाम पेपर का मिलान अधजले एग्जाम पेपर से किया जाएगा. फिर ऑरिजनल एग्जाम पेपर की एक कॉपी लेकर EOU वापस पटना लौटेगी. इस कवायद से जांच को निर्णायक दिशा मिलने की उम्मीद है. यदि NTA अफसर EOU टीम को सहयोग नहीं करते हैं तो फिर कोर्ट से आदेश जारी कराकर NTA से ऑरिजनल एग्जाम पेपर लिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- NEET Re Exam की तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन होगी परीक्षा, दो नए तरीकों से बनेगा Result


3. आज पूछताछ के बुलाए गए हैं नीट पेपर लीक के 9 आरोपी

बिहार पुलिस ने नीट पेपर लीक केस में 13 छात्रों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें 4 को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी 9 को EOU ने आज पूछताछ के लिए पटना बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक, इन 9 में से 5 लड़कियां हैं, जिनके परिजनों को भी साथ बुलाया गया है. इनमें 7 बिहार के हैं, जबकि 1 उत्तर प्रदेश और 1 महाराष्ट्र का छात्र है. 


यह भी पढ़ें- NEET PG Admit Card 2024: आज जारी होगा नीट पीजी का एडमिट कार्ड, यूं कर पाएंगे डाउनलोड 


4. माफिया के नाम पर जारी 6 पोस्ट डेटेड चेक बरामद

पटना EOU को जांच के दौरान 6 पोस्ट डेटेड चेक मिले हैं, जो पेपर लीक माफिया के फेवर में जारी किए गए हैं. DIG (EOU) मानवजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक, बरामद हुए चेक उन लोगों के नाम से जारी किए गए हैं, जिन पर एग्जाम पेपर लीक कराने का आरोप है. माफिया ने हर कैंडीडेट से 30-30 लाख रुपये की मांग की थी. जांच अधिकारी अब इन चेक पर दिए गए खाता धारकों की पहचान संबंधित बैंक से पुष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- NEET UG 2024 Counselling: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाया स्टे, 1,563 छात्रों के ग्रेस अंक वापस लेगी सरकार, देना होगा दोबारा एग्जाम 


5. अब तक 13 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बिहार पेपर लीक मामले में पटना EOU अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें 4 कैंडीडेट और उनके परिवार वाले शामिल हैं. NTA ने 5 मई को NEET-UG 2024 का 571 शहरों के 4,750 एग्जाम सेंटर पर आयोजन कराया था, जिसमें 24 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. बिहार में एग्जाम से पहले ही पेपर लीक होने की जानकारी सामने आई थी. बिहार पुलिस की जांच में सामने आया कि 9 कैंडीडेट्स को एक दिन पहले ही पटना के करीब एक 'सेफ हाउस' में बुलाकर एग्जाम पेपर और उनके उत्तर दे दिए गए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Neet paper leak case updates nalanda father son duo mastermind behind bihar paper leak NTA EOU read bihar news
Short Title
बाप-बेटा निकले NEET Paper Leak गिरोह के मास्टरमाइंड, नालंदा से चला रहे पूरे देश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NEET UG 2024 Paper Leak के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. (फोटो- ANI)
Caption

NEET UG 2024 Paper Leak के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. (फोटो- ANI)

Date updated
Date published
Home Title

बाप-बेटा हैं NEET Paper Leak गिरोह के मास्टरमाइंड, चला रहे पूरे देश में नेटवर्क, पढ़ें 5 पॉइंट्स

Word Count
848
Author Type
Author