डीएनए हिंदी. टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले भारतीय सेना की 4 राजपूताना राइफल्स के सूबेदार नीरज चोपड़ा को गणतंत्र दिवस के मौके पर परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से 384 लोगों को वीरता पुरस्कार देने की स्वीकृति दी है. इन लोगों में सैन्य कर्मियों के साथ अन्य लोग भी शामिल हैं. राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 12 शौर्य चक्र, 81 सेना मेडल और 2 वायु सेना मेडल भी देंगे.
President Ram Nath Kovind has approved awards of 384 Gallantry for armed forces personnel & others on the eve of 73rd Republic Day celebrations. These include 12 Shaurya Chakras, 3 Bar to Sena Medals (Gallantry), 81 Sena Medals (Gallantry) & 2 Vayu Sena Medals (Gallantry)
— ANI (@ANI) January 25, 2022
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 939 पुलिस पदक दिए गए
केंद्र सरकार ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के जवानों को 939 सेवा पदक देने की घोषणा की. इनमें वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदक शामिल हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन जवानों के नामों की सूची जारी की, जिन्हें वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानि किया गया है.
पढ़ें- Buddhadeb Bhattacharjee ने ठुकराया पद्म पुरस्कार, कहा-इस बारे में कुछ नहीं जानता हूं
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदकों में से 134 पदक जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में वीरता दिखाने वाले जवानों को प्रदान किए गए हैं, जबकि 47 जवानों को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और एक जवान को पूर्वोत्तर भारत में बहादुरी के प्रदर्शन के लिए इस पदक से सम्मानित किया गया है.
- Log in to post comments