डीएनए हिंदी: केंद्रीय सड़क, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर 60 किलोमीटर के भीतर कोई टोल प्लाजा नहीं होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि तीन महीने के अंदर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल नाका हो, बाकी बंद कर दिए जाएंगे.

नितिन गडकरी ने कहा है कि हमें पैसा चाहिए लेकिन लोगों को तकलीफ नहीं दे सकते. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर गाड़ी में 6 एयरबैग लगना अनिर्वाय बनाया गया है. सड़क परिवहन मंत्री ने देश में हर साल डेढ़ लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होने का जिक्र करते हुए कहा कि लोग मरते रहे और हम देखते रहें, ऐसा नहीं हो सकता है.

Toll Plaza के आसपास रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी

सड़क सुधार की ओर तेजी से बढ़ रहे कदम

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'साल 2024 तक भारत की सड़कें भी अमेरिका की तरह हो जाएंगी जिससे विकास और आर्थिक वृद्धि होगी. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.'

लोकसभा में वर्ष 2022-23 के लिए 'सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों' पर चर्चा का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर में 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजना पर काम कर रहे हैं और जोजिला सुरंग वर्ष 2026 के लक्ष्य के बजाय 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.

श्रीनगर-मुंबई हाईवे पर जोर!

नितिन गडकरी ने यह भी कहा है कि इस साल के अंत तक हमारा प्रयास उस परियोजना को पूरा करने की है जिससे श्रीनगर से 20 घंटे में मुंबई पहुंचा जा सके. सड़क आधारभूत ढांचे के विकास कार्यो का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार कई अन्य परियोजनाओं पर काम कर रही है जिससे दिल्ली से जयपुर, हरिद्वार और देहरादून दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा.

और भी पढ़ें-
क्या है Flex Fuel, कैसे घट सकती हैं तेल की कीमतें?
आनंद महिंद्रा ने Twitter पर शेयर किया वीडियो, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए लिखा- क्या आइडिया है...

 

Url Title
National Highway toll booths within 60 kms each other to be closed in 3 months Nitin Gadkari
Short Title
नेशनल हाईवे पर 60 KM में देना होगा सिर्फ 1 बार टोल, Nitin Gadkari ने किया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो-PTI)
Caption

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

नेशनल हाईवे पर 60 KM में देना होगा सिर्फ 1 बार टोल, Nitin Gadkari ने किया ऐलान