डीएनए हिंदी: नेशनल हेराल्ड (National Herald) समाचार पत्र से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मंगलवार को दूसरे दिन भी पूछताछ हुई. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज राहुल गांधी से करीब 10 घंटे पूछताछ की. इस मामले में राहुल गांधी को कल यानी बुधवार को फिर ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी के समक्ष उनकी पेशी के दूसरे दिन मंगलवार को पूछताछ रात 9 बजे के बाद भी जारी रही और लगभग रात 10 बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित एजेंसी कार्यालय से निकल गए. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है और बयान दर्ज करने में काफी समय लग रहा है.
ये भी पढ़ें- Railway Jobs: गुड न्यूज! रेलवे निकालेगा 1.5 लाख भर्तियां, ये रही पूरी जानकारी
राहुल से कल भी हुई थी 10 घंटे पूछताछ
राहुल गांधी अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ED मुख्यालय पहुंचे थे और उनसे सुबह 11:30 बजे पूछताछ शुरू हुई. करीब चार घंटे के पूछताछ के सत्र के बाद वह करीब दोपहर साढ़े तीन बजे करीब एक घंटे के लिए बाहर निकले. वह शाम करीब साढ़े चार बजे फिर से पूछताछ में शामिल हुए. केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को भी ईडी के कार्यालय में 10 घंटे से अधिक समय बिताया था, जहां उनसे पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया था.
कांग्रेस नेताओं की किया प्रदर्शन
वहीं, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया. मुख्य विपक्षी दल ने अपने नेता से ईडी की पूछताछ को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए दावा किया कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से परेशानी इसलिए है, क्योंकि उन्होंने किसानों, नौजवानों, मजदूरों की आवाज उठाई तथा कोरोना संकट एवं सीमा पर चीन की आक्रमकता को लेकर मोदी सरकार को घेरा.
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: कैसे होगी भर्ती? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़े हर सवाल का जवाब
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'CBI-ईडी और आयकर विभाग का दुरुपयोग हो रहा है. लोग डरे हुए हैं. हालात बहुत गंभीर हैं...यह पूरे देश की भावना है कि जांच एजेंसियों का आतंक है...पूरा देश घबराया हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘ये लोग (सरकार) सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते क्योंकि यह (यंग इंडियन) गैर लाभकारी कंपनी है और उसमें कोई एक रुपये का लाभ नहीं ले सकता.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. (फोटो-PTI)
National Herald Case: राहुल गांधी से दूसरे दिन 10 घंटे हुई पूछताछ, ED ने आज फिर बुलाया