Nagpur Violence Updates: नागपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा अब राज्य की गठबंधन सरकार के बीच 'दूरियां' पैदा करती दिख रही है. एकतरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने साफतौर पर कहा है कि नागपुर दंगों (Nagpur violence) की जांच में जो दोषी पाए जाएंगे, उनसे ही हिंसा में संपत्तियों को पहुंचे नुकसान की भरपायी की जाएगी. दूसरी तरफ राज्य सरकार में BJP की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता वे डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने चेतावनी दे दी है. पवार ने साफ कहा है कि मुस्लिम समुदाय को किसी भी तरह की धमकी देने या उनसे भेदभाव करने की कोशिश करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. दोनों नेताओं के परस्पर विरोधी बयानों के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या राज्य सरकार चला रहे गठबंधन में आपसी फूट की चर्चा वास्तव में सच है?

'दंगाइयों की संपत्ति बेचकर करेंगे वसूली'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवे्ंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा के बाद दंगे फैलाने की प्रवृत्ति रखने वालों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को अपनी हदों में रहना चाहिए. फडणवीस ने नागपुर दंगे में हुए नुकसान को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा,' दंगों के कारण नागपुर में संपत्तियों को जो भी नुकसान पहुंचा है. उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी. दंगाइयों से पैसे नहीं मिलने पर उनकी संपत्ति बेचकर वसूली की जाएगी. साथ ही जहां जरूरत होगी, वहीं दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा.'

योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं यूपी में ऐसा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जो काम करने की बात कर रहे हैं, वो पहले भी हो चुका है. उत्तर प्रदेश में CAA विरोधी हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी दंगों से हुए नुकसान की वसूली दंगाइयों की संपत्ति बेचकर कराई थी. इसके चलते यूपी में बड़ा दंगा करने की हिम्मत तब से किसी ने नहीं की है. अब फडणवीस भी यूपी मॉडल को अपनाते हैं तो इससे दंगे करने वाले लोगों के मन में डर बैठने की संभावना बन जाएगी. 

मुस्लिमों से अजित पवार बोले- मैं आपके साथ हूं
एकतरफ जहां फडणवीस मुस्लिम दंगाइयों से नुकसान की वसूली की बात कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ सरकार में उनके सहयोगी और NCP नेता अजित पवार ने अलग रुख अपनाया है. अजित पवार ने मुस्लिम समुदाय को किसी के धमकाने से नहीं डरने की बात कही. ANI के मुताबिक, अजित पवार ने मुस्लिमों से कहा कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. यदि कोई भी आपको डराने-धमकाने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. टोपी पहनकर रोजा इफ्तार में शामिल हुए अजित ने साथ ही देश में सांप्रदायिक सद्भाव और एकता को बढ़ाने पर जोर दिया. अजित ने कहा,'होली, गुड़ी पड़वा और ईद जैसे त्योहार सामूहिक मनाने चाहिए, क्योंकि ये एकता बढ़ाने वाले त्योहार हैं और यही राष्ट्र की असली ताकत है. भारत एकता और विविधता का प्रतीक है और हमारी असली ताकत इसी में है. हम सबको मिलकर एकता और शांति बनाए रखनी है. छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बीआर आंबेडकर और ज्योतिबा फुले जैसे महान लोगों ने सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलने की जो राह दिखाई है, हमें उसी पर चलना है.'

औरंगजेब की कब्र हटाने के विवाद में हुआ था नागपुर दंगा
नागपुर में 17 मार्च को हिंसा हुई थी. यह हिंसा महाराष्ट्र में मौजूद मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग उठने के बाद शुरू हुई थी. दरअसल हिंदूवादी संगठनों ने इस मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए औरंगजेब का पुतला जलाया और धार्मिक नारेबाजी की थी. इसी दौरान कुरान की आयतों वाली चादर जलाए जाने की अफवाह उड़ गई, जिस पर मुस्लिम समुदाय भी सड़कों पर उतर आया और हिंदुओं की संपत्तियों में तोड़फोड़ व आगजनी शुरू कर दी. पुलिस ने उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश की तो पुलिस पर भी हमला किया गया, जिसमें 3 डीसीपी और 1 एसीपी समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. उपद्रवियों ने चुन-चुनकर हिंदुओं की 36 कारें, 22 टूव्हीलर्स और एक क्रेन में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी थी. इसके बाद शहर के 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Nagpur Violence Updates BJP vs NCP over Muslim Mob Maharashtra CM devendra fadnavis order for damage recovery from rioters Ajit Pawar warned signal Maharashtra Political crisis Read all Explained
Short Title
Nagpur Violence: फडणवीस बोले- दंगाइयों से होगी वसूली, Ajit Pawar ने कहा- मुस्लिम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Devendra Fadnavis and Ajit Pawar
Date updated
Date published
Home Title

नागपुर दंगे के बाद मुस्लिमों पर फडणवीस-अजित के अलग-अलग बोल, क्या आपस में ही भिड़ गई 'सरकार'?

Word Count
740
Author Type
Author