डीएनए हिंदी: Nagpur News- महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक फैक्ट्री में बम की तरह हुए धमाके से 4 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं. इस धमाके की गूंज बेहद दूर तक सुनाई दी और फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया. इसी आग में झुलसने से मजदूरों की मौत हुई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस घटना को लेकर एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने सूचना मिलते ही आला अधिकारियों को मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए दौड़ाया. साथ ही उन्हें घायलों का सही तरीके से इलाज कराने की ताकीद की. डिप्टी सीएम ने इस हादसे की जांच कर आग लगने के कारणों की रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Nagpur Factory Fire
बम की तरह फटी फैक्ट्री, नागपुर की घटना में चार मजदूरों की मौत, 3 घायल