Mathura News: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट के सांसद और आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर शुक्रवार शाम को हमला हुआ है. चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर दर्जनों अज्ञात लोगों ने मथुरा के रिफाइनरी इलाके में पथराव किया है. पथराव इतना ज्यादा था कि काफिले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं को चंद्रशेखर की गाड़ी को घेरकर उनका बचाव करना पड़ा है. इस हमले में काफिले में शामिल करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. चंद्रशेखर आजाद हमले के समय उन दलित बेटियों से मिलने जा रहे थे, जिनके मुंह पर कुछ दिन पहले गांव के दबंगों ने बारात आने से पहले कीचड़ मल दी थी और बारातियों को भी पीटकर भगा दिया था. इस घटना में दबंगों की गिरफ्तारी के बाद से इलाके में जातीय तनाव फैला हुआ है.
पथराव के बाद धरने पर बैठ गए चंद्रशेखर
चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को मथुरा के सिर्रेला से भगत नगरिया के लिए निकले थे. रास्ते में सुरीर से पहले स्वतंत्रता सेनानी द्वार है. इसके पास ही उनके काफिले पर पथराव शुरू कर दिया गया. इससे काफिले में शामिल कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने पथराव करने वालों में से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद चंद्रशेखर ने करीब ही मौजूद आंबेडकर पार्क में धरना शुरू कर दिया. उन्होंने पीड़ित दलित दुल्हनों को भी वहीं पर बुला लिया. उन्होंने दोनों दलित बेटियों और उनके परिवारों को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान पथराव की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस चंद्रशेखर की सुरक्षा में लगी रही.
मामूली बात पर भड़के दबंगों ने की थी दलित दुल्हनों से बदतमीजी
मथुरा के थाना रिफाइनरी इलाके के गांव भगत नगरिया करनावल में पिछले शुक्रवार को विवाद हुआ था. करनावल निवासी दलित पदम सिंह की दोनों बेटियों की शादी एक ही मंडप में होनी थी. बारात लेकर राजस्थान के डीग के गांव ब्राह्मण खेड़ा निवासी ताराचंद्र आए थे, जिनके बेटों देवेंद्र और अर्जुन से दोनों बहनों की शादी होनी थी. दोनों बहनें अपने फूफा की कार में टाउनशिप स्थित पार्लर में तैयार होकर लौट रही थीं. इसी दौरान रास्ते में दबंग युवकों की बाइक को रास्ता देने के विवाद में मारपीट हो गई थी. युवकों ने दोनों दुल्हन बहनों से मारपीट करने के बाद उनके मुंह पर कीचड़ मल दिया था. उनकी बुआ और फूफा से भी मारपीट की गई थी.
बारात से भी मारपीट होने पर दूल्हों ने कर दिया था शादी से इनकार
दबंग युवक अपने पक्ष के लोगों को साथ लेकर इसके बाद विवाह मंडप भी पहुंच गए थे. वहां भी बारातियों और घरातियों के साथ जमकर मारपीट की गई थी. दबंग युवकों ने डंडा मारकर दूल्हों के पिता का सिर भी फोड़ दिया था. इस पर दोनों दूल्हे नाराज हो गए थे और बारात को बिना ब्याह के ही वापस ले गए थे. पीड़ित दुल्हनों के पिता ने दबंग युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था, जिसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके चलते गांव में जातीय तनाव फैला हुआ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

नगीना सांसद Chandrasekhar ने मथुरा के भगतपुर गांव में पहुंचकर पीड़ित दलित बेटियों से मुलाकात की है.
यूपी के नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हमला, पुलिस ने काफिला घेरकर बचाई किसी तरह जान