Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की नगीना (Nagina) लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की आरक्षित लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2009 में यह लोकसभा सीट अस्तित्व में आई. नगीना लोकसभा सीट पर करीब 21 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) वोटर हैं.

इस लोकसभा सीट पर मुस्लिम वोटर भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. यहां करीब 50 फीसदी से अधिक मुस्लिम वोटर हैं. इस सीट पर जब पहली बार साल 2009 में चुनाव हुए तो यह सीट सपा के खाते में गई. तब सपा के टिकट पर यशवीर सिंह चुनाव जीते थे. साल 2014 में मोदी लहर में बीजेपी को इस सीट पर जीत मिली. 

नगीना में कितने हैं वोटर?
नगीना सीट पर कुल 14,93,411 वोटर हैं. इनमें 7,95,554 पुरुष और 6,97,857 महिला वोटर हैं. 2014 में इस सीट पर 63.1 फीसदी वोटिंग हुई थी. करीब 6,470 वोट नोटा को पड़े थे.

नगीना लोकसभा सीटों में कितनी विधानसभा सीटें?
नगीना लोकसभा क्षेत्र के तहत 5 विधानसभा सीटें नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, नहटौर और नूरपुर आती हैं.

कैसा रहा था पिछला लोकसभा चुनाव?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के गिरीश चंद्र ने जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 5,68,378 वोटों से जीत हासिल की. वहीं  बीजेपी के यशवंत सिंह 4,01,546 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस की ओमवती देवी 20,046 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं. बसपा को सपा गठबंधन का लाभ मिला था. 

अब कौन-कौन है टक्कर में?
नगीना लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. बीजेपी ने इस सीट से नहटौर के विधायक ओम कुमार को मौका दिया है. सपा ने मनोज कुमार को उतारा है, वहीं बसपा ने सुरेंद्र पाल को टिकट दिया है.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nagina Constituency Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024 BJP India Bloc SP BSP
Short Title
Lok Sabha Elections 2024: 14 लाख वोटर तय करेंगे नगीना में किसे मिलेगी जीत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nagina Constituency
Caption

Nagina Constituency: साल 2009 में यह संसदीय सीट अस्तित्व में आई.

Date updated
Date published
Home Title

Lok Sabha Elections 2024: 14 लाख वोटर तय करेंगे नगीना में किसे मिलेगी जीत
 

Word Count
310
Author Type
Author
SNIPS Summary
Nagina LS Polls: नगीना लोकसभा सीट आरक्षित सीट है. यह सीट पहले बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती थी. साल 2009 में इसे अलग किया गया. आइए जानते हैं इस सीट पर क्या कहते हैं सियासी समीकरण.