डीएनए हिंदी: मुजफ्फरनगर का स्कूल कांड पर देशभर में सियासत हो रही है. अब नेता खब्बूपुर गांव में पहुंच रहे हैं. एक प्राइवेट स्कूल की टीचर पर आरोप लगा था कि उसने धार्मिक पहचान के आधार पर बच्चे की पिटाई कराई थी. महिला टीचर पर बच्चों को भड़काने का आरोप लगा था. राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं ने इस घटना की निंदा की थी. अब किसान नेता नरेश टिकैत भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गांव में पहुंच गए. उन्होंने पीड़ित बच्चे और उसके घरवालों से मुलाकात की.
भारतीय किसान यूनियन नेता नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने खुब्बापुर गांव का दौरा किया और उन्होंने पीड़ित छात्र के परिवारवालों से मुलाकात की. नरेश टिकैत ने इस घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा है कि आपसी भाईचारे का का माहौल खराब नहीं होने देंगे. 2013 की घटना के बाद आपस में प्यार मोहब्बत है. नरेश टिकैत ने जिन दो बच्चों के बीच अनबन थी, उन्हें गले मिला दिया. उन्होंने कहा कि FIR तो हम वापस करा देंगे.
इसे भी पढ़ें- G20 सम्मेलन से पहले दिल्ली में आज होगी रिहर्सल, जाम से बचने के लिए जान लें ट्रैफिक प्लान
क्यों प्रशासन पर उठ रहे हैं सवाल?
आरोपी टीचर और स्कूल के खिलाफ कोई एक्शन न होने की वजह से प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे थे. पीड़ित छात्र के पिता ने अब सुलह कर ली है, इसलिए स्कूल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. आरोपी टीचर पर एक्शन लेने की मांग उठ रही है. जिला प्रशासन ने कहा है कि एक्शन लिया जा जा चुका है.
यह भी पढ़ें- ISRO ने दिया ताजा अपडेट, जानें प्रज्ञान रोवर चांद पर अब क्या कर रहा है
राजनीतिक दल उठा रहे हैं सवाल
इस घटना पर राहुल गांधी ने कहा था कि यह बीजेपी के नफरत बांटने का नतीजा है. प्रियंका गांधी ने भी इस घटना की निंदा की थी. अब असदुद्दीन औवैसी ने कहा है कि यह घटना बीते नौ वर्षों का नतीजा है. पिता को मालूम है कि योगी राज में इंसाफ नहीं मिलेगा और माहौल खराब हो सकता है. समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना की निंदा की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
नरेश टिकैत ने थप्पड़ कांड वाले बच्चों को मिलवाया गले, कही ये बात