डीएनए हिंदी: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का आज निधन हो गया है. मौलाना हसनी को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता था. वे अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में भी रहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें निमोनिया की बीमारी थी और सांस लेने में दिक्कत के चलते रायबरेली से लखनऊ शिफ्ट किया गया था. उन्होंने अपनी आखिरी सांस डॉलीगंज स्थित नदवा मदरसे में ली.
बता दें कि मौलाना हसनी नदवी को उनकी मुखरता के लिए जाना जाता था. मजहबी मामलों में वे समाज के लोगों को अक्सर नसीहत देते रहे. अपनी एक बैठक के दौरान उन्होंने इस्लाम धर्म को लेकर दुख जताया कि मुसलमानों ने इस्लाम धर्म को नमाज तक ही सीमित कर दिया और सामाजिक मामलों की उपेक्षा की जा रही है जो कि गलत है.
दिल्ली में मुफ्त बस यात्रा कर सकेंगे श्रमिक, केजरीवाल सरकार ने देने वाली है बड़ा तोहफा
6 बार रहे पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष
अक्टूबर 1929 को यूपी के रायबरेली में जन्मे मौलाना मोहम्मद राबे हसनी नदवी इस्लाम धर्म के एक बड़े विद्वान थे. इसके साथ ही वह दारुल उलूम नदवतुल उलमा के प्रमुख चांसलर और अलामी रबीता अदब-ए-इस्लामी, रियाद (KSAA) के कुलपति भी थे. उन्होंने रायबरेली में अपने परिवार मकतब से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की और उच्च अध्ययन के लिए दारुल उलूम नदवतुल उलमा में शामिल हुए थे. उनके कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह 6 बार मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का निधन, बेबाकी के लिए थे मशहूर
नमाज तक न सीमित हो मुसलमान
अपनी इस्लामिक नसीहतों में मौलाना राबे हसन नदवी कहते थे कि इस्लाम धर्म जीवन के सभी क्षेत्रों में हमारा मार्गदर्शन करता है. इसलिए मुसलमानों को हर क्षेत्र में हलाल और हराम का ध्यान रखना चाहिए. इस्लाम को सिर्फ नमाज तक सीमित नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही उनका मानना यह भी था कि इस्लामी शरीयत को बदनाम किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का निधन, बेबाकी के लिए थे मशहूर