डीएनए हिंदी: साइबर क्राइम का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. एक बुजुर्ग महिला को ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के बाद एक के बाद एक कई बार साइबर क्राइम का शिकार होना पड़ा. घटना मुंबई की है. हाल ही में जब इसकी शिकायत साइबर पुलिस को दी गई, तब इसकी जानकारी मिली.
बीते साल जुलाई महीने में मुंबई के अंधेरी इलाके में रहने वाली एक महिला ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया. जब उन्होंने इसकी ऑनलाइन पेमेंट की, तो 9,999 रुपये उनके बैंक अकाउंट से कट गए. इस पर एकबारगी उन्हें लगा कि उनसे कुछ गलती हुई है. इसके बाद नवंबर महीने में उन्होंने ऑनलाइन ड्राई फ्रूट ऑर्डर किए. तब ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त उनके अकाउंट से 1, 496 रुपये कट गए.
एक के बाद एक जब दो बार ऐसा हुआ तो उन्होंने इसका उपाय ढूंढने का सोचा. इसके लिए जब वह गूगल पर हेल्प सर्च कर रही थीं, तब उन्हें एक फोन नंबर मिला. इस फोन नंबर की डिटेल के साथ साइबर फ्रॉड से मदद का दावा किया गया था. उन्होंने इस नंबर पर कॉल किया. उनसे अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. महिला ने ऐप डाउनलोड कर लिया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट की सारी डिटेल मोबाइल एक्सेस मिल जाने की वजह से फ्रॉड करने वाले व्यक्ति तक पहुंच गई.
Cyber Crime: UPI का इस्तेमाल करें संभलकर, नहीं होंगे जालसाजी का शिकार
इसके बाद देखते ही देखते कुछ ही दिनों में उनके अकाउंट से 11 लाख रुपये से ज्यादा निकल गए. जब महिला को अहसास को हुआ कि उनकी सारी सेविंग ही खत्म हो गई है, तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई.
अब महिला ने BKC साइबर पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई है. धारा-420 और IPC की अन्य धाराओं के तहत दर्ज की गई FIR में अज्ञात व्यक्ति के नाम ये शिकायत दर्ज की गई है.
- Log in to post comments
11 हजार रुपये की गुत्थी सुलझाने में अकाउंट से साफ हो गए 11 लाख , ये खबर आपकी सुरक्षा के लिए है