डीएनए हिंदी: बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले कुछ हद तक कम हुए हैं. ऐसे में बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) अब वहां स्कूल खोलने की भी तैयारी कर रही है. बीएमसी की मानें तो अब मुंबई में कोरोना के मामले नहीं बढ़ेंगे. ऐसे में वहां 27 जनवरी से स्कूल खोलने की योजना बनाई जा रही है.

बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने हाल ही में कहा कि मुंबई ने कोरोना की तीसरी लहर के अपने पीक को पार कर लिया है. अब कोरोना के मामलों में हर दिन कमी आ रही है. आने वाले दिनों में भी कोरोना के मामले बढ़ने के कोई आसार नहीं हैं. यही वजह है कि 27 जनवरी से स्कूल खोलने पर विचार किया जा रहा है. चहल के मुताबिक 7 जनवरी को मुंबई में कोरोना लहर अपने चरम पर थी. इसके बाद बीते एक हफ्ते से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आई है. 

ये भी पढ़ें-  

Covid पाबंदियों पर West Bengal सरकार ने दी ढील, जान लें किन चीजों में मिली है छूट

चहल ने उम्मीद जताई कि 26 जनवरी के बाद से रोजाना 1-2 हजार ही नए मामले सामने आएंगे. बता दें कि 15 जनवरी को मुंबई में कोरोना के 10, 661 नए मामले सामने आए थे, जबकि 16 जनवरी को 7895 नए मामले सामने आए थे. 17 जनवरी को इसमें और कमी हुई और सिर्फ 5956 मामले ही सामने आए. वैसे बीते दिन यानी 18 जनवरी के मामलों की संख्या पर नजर डालें तो इसमें फिर से कुछ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. 18 जनवरी को मामलों की संख्या 6149 तक पहुंच गई थी. हालांकि बीते एक सप्ताह में मुंबई में पॉजिटिविटी रेट घटा है. 7 जनवरी को जहां पॉजिटिविटी रेट 29.9 प्रतिशत था, वहीं अब यह गिरकर 12.9 प्रतिशत हो गया था.  7 जनवरी को मुंबई में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. 

ये भी पढ़ें- 

Covid: Delhi और Mumbai में अब कैसे हैं हालात? जानिए सोमवार को मिले कितने मरीज

Url Title
mumbai-school-reopen-peak-of-third-wave-of-corona-pass-says-bmc-commissioner
Short Title
मुंबई में 27 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
School
Caption

School

Date updated
Date published
Home Title

Mumbai: 27 जनवरी से स्कूल खोलने की तैयारी, BMC कमिश्नर ने कहा- अब कम होंगे संक्रमण के मामले