डीएनए हिंदी: देश में भीषण गर्मी के बाद मानसून ने दस्तक दे दी है और बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन यह बारिश ही परेशानी का सबब बनकर भी आई है. मुंबई से लेकर दिल्ली तक में बारिश के चलते ट्रैफिक ठप पड़ गया है और लोगों का बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं, निचले इलाकों में जलभराव के चलते लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. वहीं असम में बारिश एक बार फिर बाढ़ की तबाही लेकर आई है. इस बाढ़ से अब तक राज्य के करीब 5 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं, यहां के गावं पानी में डूब चुके हैं.
दरअसल, मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश के चलते मुंबई और उसके आस-पास के शहर में भारी तबाही देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मुंबई में 104 मिलीमीटर बारिश हुई. इस दौरान मुंबई के पूर्वी इलाकों में 123 ml और पश्चिमी इलाकों में 139 ml बारिश हुई है. दिल्ली एनसीआर में भी मानसून की दस्तक के साथ ही शनिवार रात से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में हजारों महिलाओं ने सुरक्षाबलों को घेरा, पीछे हटी फोर्स, 12 को छोड़ने पर हुई मजबूर
अभी जारी रहेगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम 5 सेमी बारिश दर्ज की गई है जो कि अगले 2 दिन तक जारी रहेगी. मुंबई क्षेत्र में सबसे ज्यादा 18 सेमी बारिश दर्ज की गई और आज भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य भारत में मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र कई अन्य जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में बारी बारिश जारी रहेगी.
#WATCH | Southwest monsoon is active now. It has covered the whole of Maharashtra including Mumbai. Monsoon has also arrived in Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Delhi and parts of Haryana, Gujarat, Rajasthan, Punjab and Jammu. It will move forward in the next 2 days and will cover… pic.twitter.com/vjFRtNgZqr
— ANI (@ANI) June 25, 2023
असम में बाढ़ से तबाही
एक तरफ जहां मानसून के चलते दिल्ली-मुंबई समेत देश के प्रमुख शहरों में जमकर बारिश हो रही है, तो वहीं असम में इस साल भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. बाढ़ से असम की करीब 11 हजार हेक्टेयर जमीन पर खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. इससे राज्य में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बाढ़ के चलते सप्लाई चेन भी प्रभावित हुई है, इसकी वजह से भी राज्य में खाने-पीने के अन्य सामान की किल्लत हो गई है और चीजें महंगे दामों पर मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में जमकर बरसे बादलों ने उमस भरी गर्मी से दी राहत, IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट
5 लाख लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त
रिपोर्ट्स के मुताबिक असम में आई बाढ़ से अभी तक 19 जिलों के करीब 4.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बीते 24 घंटे में बाढ़ से नलबाड़ी जिले में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. राज्य आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट के अनुसार अकेले बाजाली जिले में बाढ़ से ढाई लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम की इस बाढ़ ने 1,538 गांवों को अपनी चपेट में लिया है.
#WATCH | Mumbai: Portion of a building collapsed in Rajawadi Colony, Ghatkopar (East). Rescue operation is underway.
— ANI (@ANI) June 25, 2023
4 people have been safely rescued and 2 people are still trapped inside, rescue work is underway, says Maharastra Minister Mangal Prabhat Lodha https://t.co/itXjtrcn7Z pic.twitter.com/rLwA6qsNhp
अमित शाह ने दिया मदद का भरोसा
असम में बाढ़ को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि भारी बारिश के कारण असम के कुछ हिस्सों में लोग बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. मैंने सीएम हिमंत बिस्व सरमा से बात की है और हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. NDRF की टीमें पहले से ही जमीन पर राहत और बचाव अभियान चला रही हैं और पर्याप्त बल तैयार हैं.
Assam: Flood situation marginally improves, 4 lakh people still affected
— ANI Digital (@ani_digital) June 25, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/5ATE2TNlmp#Assam #AssamFloods pic.twitter.com/yepokUpJEu
जिलों में भी आ सकती है तबाही
ताजा रिपोर्ट बताती हैं कि ब्रह्मपुत्र नदी धुबरी और जोरहाट जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ प्रभावितों के लिए 14 बाढ़ प्रभावित जिलों में 140 राहत कैंप और 75 राहत डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर स्थापित किए गए हैं. इन राहत कैंपों में 35,142 लोग ठहरे हुए हैं. बड़ी संख्या में प्रभावित लोग सड़क के किनारे और अन्य जगहों पर रहने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश ने मचाई तबाही, महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
जल प्रलय में हुआ भारी नुकसान
जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर, इमरजेंसी सर्विस और सिविल डिफेंस के कर्मचारी बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं. बाढ़ से असम में आधारभूत ढांचे को भी बड़ा नुकसान हुआ है. बाढ़ के चलते असम की 213 सड़कें, 14 पुल, कई कृषि बंध, स्कूल की इमारतें, सिंचाई नहरें आदि तबाह हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुंबई से असम तक बारिश ने मचाई तबाही, लाखों लोग बेहाल, जानें कहां कैसा है हाल