डीएनए हिंदी: अक्सर देखने में आता है कि रेलवे स्टेशन पर यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने उतरने की कोशिश करते हैं ऐसे में हादसे का अंदेशा बना रहता है. कुछ इसी तरह की एक घटना मुंबई के वडाला रोड रेलवे स्टेशन से सामने आई है. यहां एक यात्री वडाला स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन में फिसल कर गिर गया.
Indian Railway में सफर करने वालों का कम होगा बोझ, जानिए कैसे
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि यात्री गेट से लटकने की कोशिश करता है इसके बाद प्लेटफॉर्म पर जोर से गिर जाता है. ट्रेन रफ्तार पकड़ लेती है इतने में वहां खड़े लोग और आरपीएफ जवान हरकत में आते हैं. आरपीएफ जवान नेत्रपाल सिंह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसे यात्री को पकड़कर खींच लेते हैं. इस तरह यात्री की जान बचा ली जाती है.
Timely act of RPF @rpfcrbb Constable Netrapal Singh, #saved_the_life of a passenger who slipped and fell down while boarding the running local train at Vadala station.
— DRM Mumbai CR (@drmmumbaicr) March 13, 2022
🙏Passengers are requested not to board/de-board a moving train.🙏@RailMinIndia pic.twitter.com/6mlCeGAQsy
दो महीने पहले इसी तरह की घटना सामने आई थी
मुंबई में लगभग दो महीने पहले इसी तरह की घटना सामने आ चुकी है. मुंबई के वसई रोड स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक शख्स प्लेटफॉर्म गैप में गिर पड़ा. इससे पहले कि शख्स संभलने की कोशिश करता रफ्तार पकड़ती ट्रेन उसे तकरीबन 40-50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. इसके बाद दो RPF कर्मियों ने उसे पकड़कर खींच लिया जिससे उसकी जान बचाई जा सकी.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, Indian Railways ने चलाई होली स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट
रेलवे ने की अपील
मुंबई डिविजन के डीआरएम ने वीडियो ट्वीट कर यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में नहीं चढ़ें-उतरें.
The Burning Train बनी दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर, धू-धू कर जले गाड़ी के तीन डिब्बे
- Log in to post comments
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर गिरा यात्री, देखें Video