डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) से शुरू हुई हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पर सियासी तकरार अभी खत्म होती नजर नहीं आ रही है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता फहमिदा हसन (Fahmida Hasan Khan) ने मांग की है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत मिले.

फहमिदा हसन ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा और नमाज  पढ़ने की इजाजत मिले. उन्होंने अमित शाह को बेहत सख्त लहजे में पत्र लिखा है. फहमिदा हसन खान की इस मांग को सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की मांग से जोड़कर देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर भी लोग कह रहे हैं कि यह नवनीत राणा के ऐलान के बाद एनसीपी की प्रतिक्रिया है. नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने ऐलान किया था कि दोनों उद्धव ठाकरे के पैतृक आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे.

हनुमान चालीसा विवाद: कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, Navneet Rana और उनके पति को 14 दिन की जेल

पीएम आवास के बाहर पढ़ेंगी हनुमान चालीसा

फहमीदा हसन खान ने कहा कि वह दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम मोदी के आधिकारिक आवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, णमोकार मंत्र और बहुत कुछ पढ़ना चाहती हैं. फहमिदा ने कहा कि वह हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं और अपने घर पर दुर्गा पूजा भी करती हैं.

भयखला जेल में बंद है नवनीत राणा

मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा को यहां की भायखला महिला जेल में ट्रांसफर किया है, वहीं उनके पति और विधायक रवि राणा को नवी मुंबई के तलोजा जेल में रखा गया है. दोनों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी, जिससे शिवसेना के कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने राणा के आवास के आगे विरोध प्रदर्शन किया था.

Navneet Rana: कौन है यह महिला सांसद, फिल्में छोड़कर ले रही है सीधे शिवसेना से टक्कर

मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और बाद में उसमें राजद्रोह का आरोप भी जोड़ दिया था. रविवार को मुंबई की एक अदालत ने राणा दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद रविवार देर रात अमरावती से सांसद नवनीत राणा को भायखला महिला कारावास ले जाया गया. (PTI इनपुट के साथ)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Mumbai Hanuman Chalisa row NCP Fahmida Hasan Khan Want read scriptures of all faith outside PM house
Short Title
PM आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहती हैं NCP नेता फहमिदा हसन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फहमिदा हसन.
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फहमिदा हसन.

Date updated
Date published
Home Title

PM आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहती हैं NCP नेता फहमिदा हसन, गृहमंत्री से मांगी इजाजत